वीर साहू द्वारा महम में किए शक्ति प्रदर्शन पर सपना चौधरी की मां ने दिया ये बयान

चंडीगढ़। वीर साहू द्वारा महम के किए गए शक्ति प्रदर्शन में अब एक नया मोड़ आ गया है। सपना चौधरी के मां बनने के बाद कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद ये मामला ज्यादा बढ़ गया था। इसके बाद वीर साहू द्वारा चुनौती देकर महम दूसरे पक्ष को बुलाया गया। हालांकि वह पक्ष वहां नहीं पहुंचा।
इस मामले में अब सपना चौधरी की मां ने भी बयान दिया है। सपना चौधरी की मां ने कहा है कि वीर साहू ने जो किया वह ठीक किया। अगर किसी के परिवार पर कोई गलत बात करेगा तो स्वाभाविक सी बात है कि वह उस पर रिएक्ट करेगा। इसलिए वीर साहू ने अपने परिवार के लिए स्टैंड लिया है और वह अपनी जगह बिल्कुल सही हैं। जहां तक कुछ लोग कह रहे हैं कि वीर साहू ने हरियाणा को गाली दी उन लोगों को मैं बता देना चाहती हूं कि वीर साहू ने सिर्फ उन्हीं लोगों के बारे में कहा है जिन्होंने उनके परिवार के बारे में गलत और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। न की किसी अन्य आदमी को वीर साहू द्वारा कोई आपत्तिजनक बात कही गई हो।
गौरतलब है कि वीर साहू द्वारा जो महम चौबीसी में शक्ति प्रदर्शन किया गया। उसके बाद वीर साहू और 70 अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और भीड़ एकत्रित करने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी के चलते अब वीर साहू की चिंताएं बढ़ गई हैं। यह मामला सपना चौधरी के मां बनने के बाद शुरू हुआ। कुछ यूजर्स द्वारा सपना चौधरी वीर साहू और उनके परिवार में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी। जिसके बाद वीर साहू ने उन लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद मामला और बढ़ गया। एक युवक द्वारा फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर वीर साहू और उनके परिवार के बारे में गलत टिप्पणी की गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे।
वीर साहू ने उसको महम आने के लिए कहा था और कहा था कि अगर दम है तो सोमवार को 12:00 बजे महम में आकर मिले। परंतु वह वहां नहीं आया और वीर साहू के महम पहुंचने की बात जब प्रशासन को पता चली तो प्रशासन द्वारा वहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके बाद वीर साहू को अपना प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा और वहां से वह अपने समर्थकों के साथ गांव फरमाना में चले गए थे। बाद में जब उस यूजर्स द्वारा कहा गया कि वह उनके ही गांव में मौजूद हैं तो वीर साहू और उनके समर्थक गांव मदनहेड़ी पहुंचे परंतु वह उस समय वहां नहीं मिला था। अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है और वीर साहू समेत 70 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वही सपना चौधरी की माता ने वीर साहू को सही ठहराया है। उन्होंने कहा है अगर किसी के परिवार के बारे में कोई आपत्तिजनक बात करेगा तो उसके साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए।