home page

स्कूल बस का इंतजार कर रहे छात्र को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत, डंपर चालक फरार

HR BREAKING NEWS, HISAR हिसार-सिरसा हाइवे पर सुबह-सुबह ही लांधडी टोल के पास हादसा हो गया। तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े छात्र को कुचल दिया। मृतक की पहचान गांव लांधड़ी वासी 16 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। शिवम अपने स्कूल में जाने के लिए बस के इंतजार में
 | 
स्कूल बस का इंतजार कर रहे छात्र को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत, डंपर चालक फरार

HR BREAKING NEWS, HISAR हिसार-सिरसा हाइवे पर सुबह-सुबह ही लांधडी टोल के पास हादसा हो गया। तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क किनारे खड़े छात्र को कुचल दिया। मृतक की पहचान गांव लांधड़ी वासी 16 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है। शिवम अपने स्कूल में जाने के लिए बस के इंतजार में हाइवे किनारे खड़ा था। डंपर शिवम को सड़क पर घसीटते हुए कई दूर तक ले गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण की भीङ वहां पर इक्टठी हो गई और हाइवे पर जाम लगा दिया।

DAP खाद की कालाबाजारी ज्यादा रेट पर राजस्थान में सप्लाई कर रहे, 130 कट्‌टे बरामद


जानकारी के अनुसार गांव लांधड़ी वासी शिवम आरोही स्कूल अग्रोहा में जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था। शिवम स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। लांधड़ी से फ्रांसी रोड़ की तरफ से तेज गति से आए डंपर ने उसको टक्कर मार दी व शिवम को घसीटता हुआ ले गया। डंपर में बजरी भरी हुई थी और वह लांधड़ी रोड पर बने हाइवे के प्लांट से आ रहा था। हादसा होते ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाया हुआ है जिस कारण से टोल पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।

आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट


थाना प्रभारी मनोज कस्वां दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं और जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ड्राइवर पर हत्या का केस दर्ज किया जाए वहीं जिस प्लांट का यह डंपर था उसको भी यहां से बंद करवाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट के कारण यहां पर अक्सर हादसे होते हैं।

आश्रम-3 वेबसीरीज के सेट पर बजरंग दल ने की मारपीट, गृह मंत्री ने कहा- हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो’

प्रदेश की सभी तहसीलो व जिला सचिवालयों पर 11 से 2 बजे तक लखीमपुर मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

जिले के 503 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को मिलेगी माइनर रिपेयरिंग के लिए 1,25,75000 रुपए की ग्रांट