मौसम का हाल: सामान्य से 2 डिग्री ऊपर पंहुचा पारा, 23 तक बारिश की संभावना

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। माॅनसूनी हवाओं के कमजोर पड़ने से दिन में तापमान एक बार फिर बढ़ रहा है। शहर भर में गुरुवार काे अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर यानि 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय उमस व तेज धूप ने बेहाल किया। इस उमस व गर्मी ने एक बार फिर बिजली का लाेड बढ़ा दिया है।
एचएयू के कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. एमएल खीचड़ ने का कहना है कि मॉनसून की टर्फ रेखा का पाश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मॉनसूनी हवाएं कमजोर पड़ गई है जिससे मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है। जिससे प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मॉनसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव के कारण 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।