home page

Fasal Bima Yojna : नए रूप में आएगी PM फसल बीमा योजना, चेक कर लें पूरी डिटेल

फसल बीमा Yojna को लेकर सरकार ने नया अपडेट जारी किया है। जैसा कि आप जानते हैं 2016 में शुरू की गई PMFBY Yojna का मकसद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसल के नुकसान/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। लेकिन अब इसमें सरकार ने Amendment कर दिया है। चेक करें पूरी डिटेल।
 | 
Fasal Bima Yojna :  नए रूप में आएगी PM फसल बीमा योजना, चेक कर लें पूरी डिटेल

HR Breaking News : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-PMFBY में बदलाव की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार premium दर को युक्तिसंगत बनाने और अधिक insurers की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए इसमें सुधार की Yojna पर काम कर रही है। 
सूत्रों के अनुसार, Yojna में संभावित महत्वपूर्ण बदलाव फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) से केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद लागू किए जाएंगे।


ये खबर भी पढ़ें : Check payment : सावधान! चेक से पेमेंट कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, अब नहीं होगा इस गलती का सुधार


चेक करें योजना की पूरी डिटेल


बता दें कि फरवरी, 2016 में शुरू की गई PMFBY Scheme का मकसद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसल के नुकसान/क्षति से पीड़ित किसानों को financial सहायता प्रदान करना है। 
इस योजना के तहत, किसानों द्वारा देय अधिकतम premium खरीफ (गर्मी) के मौसम में उगाई जाने वाली सभी खाद्य और तिलहन फसलों के लिए दो प्रतिशत, रबी (सर्दियों) के मौसम में उगाई जाने वाली समान फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत और commercial और बागवानी फसलों के लिए पांच प्रतिशत है।

किसानों द्वारा देय premium और बीमा शुल्क की दर के बीच का अंतर केंद्र और राज्यों द्वारा समान रूप से साझा किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Retired Employees की बल्ले-बल्ले! इस योजना का भी मिलेगा लाभ, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान


2020 में हुआ था Amendment


किसानों की स्वैच्छिक भागीदारी को संभव बनाने और किसी भी घटना के 72 घंटे के भीतर फसल के नुकसान की Report करने के लिए इस Yojna को अंतिम बार वर्ष 2020 में Amendment किया गया था।