Government Scheme : इस राज्य के लोगों को सरकार दे रही है 15000 रूपए, बस भरिये ये फार्म
HR Breaking News, New Delhi : केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार की ओर से भी कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा फायदा उस राज्य के निवासियों को मिलता है. देश के लोगों की इनकम और स्मॉल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम लेकर आ रही है, जिससे देश की अर्थव्यस्था में रफ्तार आए. आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके तहत राज्य सरकार की ओर से 15000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
हरियाणा सरकार देगी सब्सिडी
आपको बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम Haryana Manohar Jyoti Yojana 2022 रखा गया है. हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2022 के तहत प्रदेश के नागरिकों को सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी मिलेगी.
कितनी मिलेगी कुल सब्सिडी?
बता दें सौर ऊर्जा सिस्टम के लिए कुल 20,000 रुपये का खर्च आता है, जिसमें से सरकार 15000 रुपये सब्सिडी देती है यानी आपको इस ऊर्जी सिस्टम के लिए 5000 रुपये खर्च करने होंगे. आपको पहले सौर ऊर्जा सिस्टम को अपने घर पर स्थापित करना होगा उसके बाद ही आपके खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.
क्या है इस योजना का लक्ष्य?
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2022 के तहत राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई जा रही है. इस योजना का फायदा राज्य के पात्र नागरिकों को मिलेगा, जिससे वह ऊर्जा सिस्टम का फायदा ले सकें. इस योजना के तहत सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाएगी.
जानें इस योजना की खास बातें-
सौर ऊर्जा सिस्टम घर की छत पर ही स्थापित किया जाएगा
नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में सब्सिडी की सुविधा मिलेगी.
सौर ऊर्जा सिस्टम के द्वारा एक सीलिंग फैन और 3 LED लाइट जला सकते हैं.
इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिलेगी.
इसमें लिथियम की बैटरी का उपयोग किया जाएगा.
किन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत?
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना चाहिए. इसके साथ ही आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आप ऑफिशियल लिंक https://hareda.gov.in/ पर जाकर इस सुविधा के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
