home page

Navratri Special : माता के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल और बुकिंग स्टेटस

नवरात्र आने ही वाले हैं। इसस पहले IRCTC ने माता के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने नवरात्र स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसका schedule और booking status खबर में दिया गया है। इसलिए पूरी खबर को ध्यान से पढ़ें।
 | 
Navratri Special : माता के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल और बुकिंग स्टेटस

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारत गौरव ट्रेन के तहत सितंबर माह में शुरू होने वाली दो विशेष एसी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होगी।
ये Third क्लास AC Train होंगी जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. सुबह नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन, यात्रा के दौरान Hotel में ठहरने की सुविधा भी इसी Packege में उपलब्ध कराई जाएगी।


Read Also : Sone Chandi ka Bhav : एक दिन में इतने गिर गए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता! लूट लो मौका...


ऐसे करें ट्रेन की ticket book


नवरात्रि की शुरुआत से पहले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से एक अच्छी खबर आई है. festive season में ट्रेनों की ticket booking  में तेजी आने की वजह से IRCTC ने माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालओं के लिए Special ट्रेन (Vaishno Devi Special Trains) का इंतजाम किया है।
भारत गौरव ट्रेन के तहत सितंबर माह में शुरू होने वाली दो विशेष एसी ट्रेन IRCTC द्वारा  संचालित होगी. ये थर्ड क्लास AC ट्रेन होंगी जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

सुबह  नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन, यात्रा के दौरान Hotel में ठहरने की सुविधा भी इसी Packege में उपलब्ध कराई जाएगी।


Read Also : Account Holders : इन 17 बैंकों में खाता है तो जान लें ये बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले आने वाला है डूबा हुआ पैसा

जानिए, Packege के बारे में पूरी डिटेल


Packege में माता वैष्णो देवी की यात्रा दर्शन से जुड़े विशेष इंतजाम होंगे. इस Packege को 4 नाइट एवं 5 डे पैकेज के नाम से शुरू किया जा रहा है यानी Train 25 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक और 30 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी. Train में बैठने और उतरने की सुविधा दिल्ली सफदरगंज से उपलब्ध रहेगी।

जानिए कितना रुपये लगेगा


बता दें कि IRCTC उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने एक विशेष जानकारी देते हुए कहा है कि इन ट्रेनों में Booking प्रारंभ हो चुकी है।
एक यात्री के ठहरने के लिए 17830 रुपये, दो यात्री के एक साथ ठहरने पर 14,990 रुपये प्रति यात्री और तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर Packege का मूल्य प्रति यात्री 12,990 रुपये होगा. इस Packege की Booking पहले आओ-पहले PO के आधार पर की गई है।


बुकिंग डिटेल्स 


टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के लिए श्रद्धालु भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय या फिर IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से online booking  भी कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।