home page

Ayushman Card: युपी सरकार 2.18 करोड़ लोगों को एक बार फिर दे रही आयुष्मान कार्ड बनवाने मौका, जल्दी चेक करें आखिरी तारीख

आप जानते हैं कि देश में सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस को लेकर आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रधान की हैं लेकिन यदि कोई भी जरूरतमंद इस लाभ से वंचित रह गया हैं तो युपी सरकार एक और मौका दे रही हैं। युपी सरकार ने कहा हैं कि 2.18 करोड़ लोगों को यह लाभ दिया जाएगा आइए जानते है इसकी आखिरी तारीख क्या हैं....
 | 
Ayushman Card: युपी सरकार 2.18 करोड़ लोगों को एक बार फिर दे रही आयुष्मान कार्ड बनवाने मौका, जल्दी चेक करें आखिरी तारीख

HR Breaking News (नई दिल्ली)। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से प्रदेश भर में शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया गया। यह विशेष अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, सरकारी अस्पतालों, राशन की दुकानों और सरकारी कार्यालयों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) की पात्रता सूची में 3.48 करोड़ लाभार्थी हैं। जिसके मुकाबले अभी तक 1.30 करोड़ लाभार्थियों के ही राशन कार्ड बनाए गए हैं। ऐसे में छूटे हुए 2.18 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। 


वहीं, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की पात्रता सूची में ऐसे 49.74 लाख परिवार जिनके घर में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। लाभार्थी आयुष्मान एप (Ayushman app) के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं, लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 व 180018004444 पर फोन कर कार्ड बनवा सकते हैं। मालूम हो कि इस योजना के तहत एक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।
 

News Hub