home page

Delhi NCR वालो जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, आज आखिरी तारीख

YEIDA Plot Scheme 2023: यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में पहले एक सितंबर तक आवेदन करने का मौका दिया था जिसे तीन दिन बढ़ाकर चार सितंबर तक कर दिया गया। दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ आवेदन करने वालों की संख्या रविवार शाम तक 120455 पहुंच गई। 18 अक्टूबर को लाटरी के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Delhi NCR वालो जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, आज आखिरी तारीख

HR Breaking News (ब्यूरो) : यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना (Residential Plot Scheme) में आवेदन के लिए प्राधिकरण ने तीन दिन का समय बढ़ा दिया है। सोमवार को आवेदन करने की आखिरी तिथि है। पहले एक सितंबर तक आवेदन को तिथि निर्धारित की गई थी।

रविवार रात तक 1,20,455 ने दस प्रतिशत राशि पंजीकरण राशि जमा कर दिया है। वहीं आवेदन की संख्या 1,48,218 पहुंच गई। पिछली आवासीय योजना में 74 हजार आवेदन मिले थे। यमुना प्राधिकरण ने सात अगस्त को 1184 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी।

पहले एक सितंबर तक दिया गया था आवेदन का मौका


इस योजना में पहले एक सितंबर तक आवेदन करने का मौका दिया था, जिसे तीन दिन बढ़ाकर चार सितंबर तक कर दिया गया। योजना में आवेदन का समय जैस-जैसे नजदीक आ रहा है।, आवेदन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ आवेदन करने वालों की संख्या रविवार शाम तक 1,20,455 पहुंच गई।

कितने लोगों ने कराया पंजीकरण?


योजना में 2,15,615 लोगों ने पंजीकरण कर रखा है। जबकि 1,60,274 लोगों ने आवेदन पत्र की खरीद की है। अभी एक दिन शेष रह गया।

योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 300 वर्गमीटर, 500 वर्गमीटर, एक हजार वर्गमीटर व दो हजार वर्गमीटर के प्लॉट हैं। इसमें 919 प्लॉट सामान्य श्रेणी के लिए हैं। 18 अक्टूबर को लाटरी के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।

आठ करोड़ से अधिक प्राधिकरण की हो चुकी कमाई


आवासीय योजना (housing scheme) के आवेदन पत्रों की कमाई से प्राधिकरण को आठ करोड़ एक लाख 37 हजार रुपये की कमाई हो चुकी है। योजना में आवेदन पत्र की कीमत पांच सौ रुपये प्रति रखी गई है। जबकि 90 रुपये जीएसटी देय है।