Government Scheme : इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 10 हजार रुपये देने का वायदा किया गया था। लेकिन अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि महिलाओं को इसबार योजना की राशि मिलेगा या नहीं। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-

HR Breaking News (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लाड़ली बहना योजना के खूब चर्चे हुए थे. राजनीति के जानकार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के लिए इसी योजना को प्रमुख वजह भी बता रहे हैं. अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं और लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि की मासिक तारीख भी आ गई है। हालांकि अभी राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है, ऐसे में इसबार लाड़ली बहना योजना की राशि आएगी या नहीं ये संशय बना हुआ है।
इसकी शुरुआत उन्होंने छिंदवाड़ा से की थी। इसी क्रम में शिवराज भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां ईदगाह हिल्स में उन्होंने लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं से संवाद किया।
सीएम ने महिलाओं से कहा कि आलोक शर्मा यहां के नेता हैं। उनके माध्यम से हम आपकी सेवा करते रहेंगे। आलोक शर्मा चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं। जनसेवा उनका जुनून है वे आपके बीच रहकर आपकी सेवा करते रहेंगे।
सीएम ने महिलाओं को दस तारीख याद दिलाई और कहा कि समय पर आपके खाते में किस्त आ जाएगी। इसके साथ ही सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को हर माह दस हजार रुपए मिलने का वादा भी दोहराया।
सीएम ने कहा, बहनों को लखपति बनाना मेरा उद्देश्य है। मैं ऐसी व्यवस्था स्व सहायता समूह और अन्य माध्यमों से करूंगा, जिससे हर बहन को कम से कम दस हजार रुपए महीने की आमदनी हो। सालभर में एक लाख रुपए से ऊपर उनके पास आएं। मैं इसकी व्यवस्था में लगा हूं। बहनों को, भांजे-भांजियों को कोई तकलीफ, कोई समस्या नहीं रहने दूंगा।
सीएम ने लाड़ली बहनों से कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरपूर समर्थन देकर फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। यह संकल्प आप मुझे दीजिए।