home page

सरकार बेटियों के खाते में डालेगी 10 हजार रुपये, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

HP Beti Hai Anmol Yojana: पुरे देशभर की बेटियों को उज्जवल भविष्य देने के लिए सरकार नई-नई स्कीम लाती रहती हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस राज्य सरकार ने भी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देने के लिए ये खास योजना तैयार की हैं आइए जानते हैं विस्तार से...
 | 
सरकार बेटियों के खाते में डालेगी 10 हजार रुपये, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

HR Breaking News (नई दिल्ली)। HP Beti Hai Anmol Yojana: बेटियों के लिए देश में कई योजनाएं हैं। केंद्र सरकार और भिन्न-भिन्न राज्यों की सरकारें बेटियों के लिए योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में एक योजना हिमाचल सरकार चला रही है। इस योजना का नाम हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना (HP Beti Hai Anmol Yojana) है। हिमाचल सरकार ने यह योजना केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को देखते हुए शुरू की है।

इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत बेटी का जन्म होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा करेगी। इसके अलावा पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की आर्थिक सहायता किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए प्रदान की जाती है। इसके बाद बेटी जब बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखती है तो उसे 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।


एक परिवार की 2 बेटियां ही उठा सकती हैं फायदा -
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रत्येक बेटी के हिसाब से 12000 रुपये प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का फायदा एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं। इस योजना की शुरुआत लिंगानुपात में सुधार करने के लिए व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना के तहत बेटी को दी गई धनराशि वह लड़की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद बैंक खाते से निकाल सकती है।


ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन -
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का फायदा परिवार की दो बेटियां उठा सकती हैं। इस योजना के तहत आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। योजना के तहत सरकार द्वारा 32.81 करोड़ रुपए अब तक खर्च किए गए हैं। इससे 98193 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना है।


जानिए क्या हैं पात्रता की शर्तें -
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का फायदा एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ उठा सकती हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। साथ ही आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत -
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा प्रदान किया हुआ लेटर दस्तावेज के रूप में दिया जा सकता है।