home page

Lado Lakshmi Yojana में हुए कई बदलाव, अब बच्चों के इतने नंबर आने पर मां को मिलेंगे 2100 रुपये प्रति महीना

Lado Lakshmi Yojana - हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना में कई अहम बदलाव किए हैं। जिसके तहत आपको बता दें कि अब 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की माताओं को भी 2100 रुपये मासिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को योजना से जोड़ने के लिए आय सीमा (income limit) और पात्रता में भी विस्तार (eligibility detail) किया गया है... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Lado Lakshmi Yojana में हुए कई बदलाव, अब बच्चों के इतने नंबर आने पर मां को मिलेंगे 2100 रुपये प्रति महीना

 HR Breaking News, Digital Desk- नए साल पर हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना में अहम बदलाव किए हैं, ताकि अधिक से अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाओं (needy women) को इसका लाभ मिल सके।

अब 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की वे माताएं भी 2100 रुपये मासिक सहायता की पात्र होंगी, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है। पहले यह लाभ केवल 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाली महिलाओं (women with annual income) को ही मिलता था।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने लाडो लक्ष्मी योजना में किए गए बदलावों (Changes made in Lado Laxmi Yojana) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब निपुण योजना के तहत ग्रेडेशन में शामिल महिलाएं, साथ ही बच्चों में कुपोषण और एनीमिया रोकथाम श्रेणी में आने वाले 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाएं भी 2100 रुपये मासिक सहायता की हकदार होंगी।

मौजूदा समय में महिलाओं को मिलने वाली 2100 रुपये की सहायता राशि में अब से 1100 रुपये सीधे उनके खाते में आएंगे, जबकि 1000 रुपये सरकार उनकी ओर से रेकरिंग डिपॉजिट या फिक्स डिपॉजिट में जमा करवाएगी, ताकि भविष्य में उन्हें ब्याज का लाभ मिलता रहे। लाभार्थी की असामयिक मृत्यु (Untimely death of the beneficiary) की स्थिति में यह जमा राशि नोमिनी को तुरंत जारी कर दी जाएगी।

सीएम ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जिन नई महिलाओं को योजना के दायरे में शामिल किया गया है, उन्हें 1 जनवरी 2026 से लाभ दिया जाएगा। पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Pandit Deendayal Lado Laxmi Yojana) की नई कैटेगरी में करीब सवा लाख महिलाएं जुड़ेंगी।

लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर 2025 को लॉन्च हुई थी और 1 नवंबर को हरियाणा दिवस (Haryana Day) पर पहली बार 2100 रुपये की किस्त डीबीटी के जरिए जारी की गई। दूसरी किस्त दिसंबर के पहले सप्ताह में भेजी गई। इस दौरान सीएम ने घोषणा की थी कि अब महिलाओं को राशि मासिक नहीं, बल्कि हर तीन महीने में प्रदान की जाएगी।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deendayal Lado Laxmi Yojana) के तहत अब तक 10 लाख 255 महिलाओं ने आवेदन किया है। इनमें से करीब आठ लाख महिलाओं को फिलहाल सहायता राशि मिल रही है, जबकि शेष आवेदनों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया (verification process) जारी है। दो किस्तों में अब तक लगभग 250 करोड़ रुपये की सहायता राशि महिलाओं को वितरित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि राज्य का लिंग अनुपात तेजी के साथ बढ़ रहा है। फिलहाल राज्य में एक हजार पुरुषों के मुकाबले लिंग अनुपात 923 पर पहुंच गया है।

कुंजपुरा, मतलौडा व शहजादपुर नई नगरपालिकाएं-

मुख्यमंत्री सैनी ने नये साल के पहले दिन तीन नई नगरपालिकाएं (three new municipalities) बनाने की घोषणा की है। करनाल जिले में कुंजपुरा, अंबाला जिले में शहजादपुर (Shahzadpur in Ambala district) और पानीपत जिले में मतलौडा को नई नगरपालिका का दर्जा दिया गया है।

एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी-

हरियाणा पुलिस के एएसआई स्व. संदीप लाठर की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने बताया कि एमडीयू रोहतक के कैंपस स्कूल में ग्रुप-बी पद पर पीजीटी गणित की नियुक्ति उन्हें दी जाएगी। संदीप लाठर की पत्नी को नौकरी देने की घोषणा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Union Minister Manohar Lal) और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अलग-अलग अवसरों पर की थी।