दूध घी की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिलावट की मिली थी सूचना
Mar 4, 2022, 17:47 IST
| 
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। यहां टीम को दूघ व घी के सैंपल में मिलावटखोरी की शिकायत मिली थी। सूचना पर पहुंची टीम ने इस प्लांट के साथ ही श्याम डेयरी और सुनील डेयरी पर भी छापा मारा।
यह भी जानिए
Haryana News हरियाणा में किसानों के माथे पर सलवट, सता रही सरसों फसल की चिंता
सोहना में संचालित दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। यहां टीम को दूघ व घी के सैंपल में मिलावटखोरी की शिकायत मिली थी। सूचना पर पहुंची टीम ने इस प्लांट के साथ ही श्याम डेयरी और सुनील डेयरी पर भी छापा मारा। मौके से देशी घी व दूध के सैंपल लिए गए। टीम का दावा है कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।