home page

बकरियों के बाड़े में घुसा तेंदुआ, मचाया आतंक, युवक ने किया मुकाबला

घुस आने से खौफ का माहौल बन गया। बताया जाता है कि यहां एक तेंदुआ बकरियों के बाड़े में घुस गया। इससे पहले कि वह शिकार कर पाता, बाड़े के मालिक परिवार के युवक ने उसका मुकाबला पकड़ लिया। हालांकि वह खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गया, लेकिन बकरियों को बचाने में कामयाब रहा।
 | 
बकरियों के बाड़े में घुसा तेंदुआ, मचाया आतंक, युवक ने किया मुकाबला

घुस आने से खौफ का माहौल बन गया। बताया जाता है कि यहां एक तेंदुआ बकरियों के बाड़े में घुस गया। इससे पहले कि वह शिकार कर पाता, बाड़े के मालिक परिवार के युवक ने उसका मुकाबला पकड़ लिया। हालांकि वह खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गया, लेकिन बकरियों को बचाने में कामयाब रहा। बहादुरी तो देखिए कि शरीर पर कई जगह टांके लगाने पड़े। बावजूद इसके वह दोबारा बकरियों के बाड़े में ही जाकर सोया।

जेल में गैंग वार:उम्र कैद की सजा काट रहे अपराधी की पीट-पीटकर हत्या, उसी की गैंग पर शक

घटना अरावली की पहाड़ी से सटे सोहना इलाके में बने बकरियों के बाड़े में शुक्रवार की रात को घटी। खेड़ला गांव के निवासी जयवीर पुत्र मल्लाह बकरियों के बाड़े में सोया हुआ था। तभी शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक तेंदुआ बकरियों के बाड़े में घुस गया। जैसे ही जयवीर की आंखों के सामने एक बकरी पर तेंदुआ झपटा तो जयवीर ने तेंदुए को लाठी मार दी। इसके बाद तेंदुए ने जयवीर पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथों पर तेंदुए ने नाखूनों से गहरे जख्म हो गए।

कृषि कानूनों के विरोध में सुसाइड: किसान पिता-पुत्र ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा- मोदी सरकार धोखा कर रही

जयवीर का कहना है कि उसने तेंदुए को घायल होने के बाद भी चार लाठियां मारी और इसका नतीजा रहा कि तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। इसके बाद परिजनों ने घायल जयवीर को सोहना अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसके शरीर पर गंभीर घाव होने की वजह से कई जगह टांके लगाने पड़े। इसके बावजूद जयवीर डरा नहीं और शनिवार की रात को भी वह दोबारा बकरियों के बाड़े में ही जाकर सो गया।