home page

हरियाणा के इन 10 बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदेगी सरकार, सभी उपायुक्तों को निर्देश हुए जारी

हरियाणा सरकार (haryana sarkar) ने आम जन को 10 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देने के लिए जमीन खरीदने की प्रकिया को शुरू कर दिया है। जिसके चलते सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश जारी किए जा चुके है। आइए नीचे खबर में जानते है कि हरियाणा सरकार किन 10 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात दे सकती है।
 | 
New Highway Project in Haryana हरियाणा के इन 10 बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदेगी सरकार, सभी उपायुक्तों को निर्देश हुए जारी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क हरियाणा,  हरियाणा में विकास परियोजनाओं की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. मीटिंग के दौरान ई-भूमि पोर्टल (e-Bhoomi Portal)  के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन खरीद हेतु सचिवों की समिति ने तीन प्रोजेक्ट्स को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) को भेजने की सिफारिश की. मीटिंग में कुल 10 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीद के संबंध में चर्चा की गई.


मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला उपायुक्तो को निर्देश जारी किए हैं कि अन्य परियोजनाओं के लिए अगली मीटिंग से पहले भू-मालिकों से उनकी सहमति से भूमि खरीदने के संबंध में बातचीत की जाए. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के हरसंभव प्रयास किए जाएं.

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


मीटिंग के दौरान बताया गया कि झज्जर जिले में माजरा दुबलधन से जट्टेला धाम तक सड़क और सोनीपत जिले में NH-44 से NH-334/ बी को जोड़ने वाली सड़क और हिसार जिले में NH-44 से NH-334/ बी को जोड़ने वाली चार लेन सड़क के निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल पर आवश्यक जमीन हेतु भू-मालिकों ने अपनी सहमति दे दी है. आगामी बातचीत कर भूमि खरीद प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस पर मुख्य सचिव ने इन प्रोजेक्ट्स को अंतिम मंजूरी प्राप्त करने हेतु हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की.

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति

मीटिंग के दौरान सोनीपत में चार लेन के गोहाना बाईपास के निर्माण और गांव तियोडी से गांव बजाना कलां को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण, जिला यमुनानगर में लाडवा सरस्वती नगर रोड पर दो लेन आरओबी के निर्माण तथा जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ पाली धुज सोहना रोड पर बने दो लेन आरओबी को चार लेन का करने के संबंध में भी जिला उपायुक्तो ने वास्तविक स्थिति की जानकारी दी. इसके अलावा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफायनरी एंड टाउनशिप के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गई.