home page

फ्यूचर मेकर कंपनी में फंसे लोगों के पैसे होंगे वापस, कमेटी का गठन

future maker company news गरीब निवेशकों के पैसेे किए जाएंगेे वापस, तीन सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

 | 
future maker company news

हिसार(HR BREAKING NEWS)। अब फ्यूचर मेकर कंपनी में फंसे लोगों के पैसे वापस होंगे। जी हां यह हम पूरे दावे के साथ आपको बता रहे हैं। दरअसल गरीब निवेशकों के पैसे वापस देने के लिए पत्रकार जगदीश जोशी ने यह कड़ा कदम उठाया है। देशभर के चैरिटी और मानवीय संवेदनाओं के प्रथम श्रेणी के लोगों से सहयोग लेकर उन गरीब निवेशकों को वापस पैसा किया जाएगा। जो निवेश में दोगुना मिलने के लालच में कर्ज में डूब चुके हैं और आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

कैसे होंगे पैसे वापस

फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम की गिरफ्तारी के बाद पूरे विश्वास के साथ न्याय की राह देख रहे निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर है। क्योंकि उनका धैर्य जवाब देने लगा था और इन निवेशकों में बहुत से पीड़ित निवेशकों में से कुछ आत्महत्या भी कर चुके हैं। आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे ऐसे में निवेशकों को मदद की बरकरार है। सर्वहित सर्वोपरि की भावना के साथ इन निवेशकों को मदद दिलाना न्याय संगत है। बशर्ते निवेशक मददगारों को गुमराह ना करें । निवेश की जानकारी पूरी ईमानदारी के साथ देने में सहयोग करें।

Goat Farming के लिए बिना किसी रिस्क के ऐसे प्राप्त करें लोन, पढ़िए संपूर्ण जानकारी

पत्रकार जोशी ने कहा कि लगभग एक करोड रुपए सहयोग राशि अलग-अलग मध्य से लेकर सहयोग की भावना है जिसमें छोटे लीडरों को कार्य के लिए आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले 3 वर्ष से कंपनी के सीएमडी राधेश्याम तेलंगाना हैदराबाद hisar-chandigarh औरंगाबाद सहित कई प्रदेश में f.i.r. पर न्यायालय कार्रवाई से जूझ रहे हैं। जिन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है जिस रफ्तार से कार्रवाई चल रही है कम से कम न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। ऐसे में खास सहयोग के लिए अधिक पीड़ित लोगों को लोगों की मदद के लिए एक वर्ग तैयार है।

गाय भैंस की Dairy फार्म के लिए सरकार दे रही 4 लाख का लोन, जानिए कैसे और कहां करें आवेदन

पूर्व में सामाजिक सरोकार के चलते फ्यूचर में गरीब पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर को मदद के लिए प्रयास किए गए। इसी ने कंपनी के सीएमडी राधेश्याम ने आईएम फ्यूचर मेकर को बनाया था। हालांकि कुछ स्वार्थी लीडरों के कारण कंपनी शुरुआत में ही बंद हो गई। ऐसे में निवेशकों को भुगतान करना संभव नहीं हो पाया।

Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें,जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

एक बार फिर भुगतान की प्रक्रिया उन लोगों के लिए है जो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें 3 कोर कमेटी का भुगतान किया जाना तय है। खास सहयोग के माध्यम से फ्यूचर मेकर लाइफ केयर का कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं है किस निवेशकों को कितना भुगतान करना चाहिए यह समिति तय करेगी। जो पैसे वापस किए जाएंगे उन लोगों के खातों में शनिवार और रविवार को छोड़कर हर रोज राशि डाली जाएगी। ये राशि तब तक डाली जाएगी जब तक पीड़ित का पूरा पैसा वापस नहीं हो जाता।