HBSE बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी किए 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षा के एडमिट कार्ड

HR Breaking News, भिवानी ब्यूरो, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के सभी जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। सोमवार शाम पांच बजे से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए।
इस परीक्षा में छह लाख 68 हजार 589 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें तीन लाख 68 हजार 498 छात्र और तीन लाख 91 छात्राएं शामिल रहेंगी। परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए और परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 372 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।
यह भी जानिए
सोमवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह, सचिव कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष वीपी यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। नकल रहित परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर आज शाम से उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं।
1547 परीक्षा केंद्रों पर 30 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा :
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी।
छह लाख 68 हजार 589 विद्यार्थी देंगे परीक्षा :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 30 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षा में छह लाख 68 हजार 589 विद्यार्थी बैठेंगे। इनमें तीन लाख 68 हजार 498 छात्र और तीन लाख 91 छात्राएं शामिल रहेंगे। 10वीं में तीन लाख 78 हजार 452 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इनमें ओपन के 42 हजार 72 परीक्षार्थी रहेंगे। इसी प्रकार 12वीं में दो लाख 90 हजार 137 परीक्षार्थी होंगे और ओपन के 38 हजार 752 परीक्षार्थी रहेंगे।