Haryana और राजस्थान को मिलेगा 86 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 1400 करोड़ रुपये की आएगी लागत
Green Field Express - हरियाणा और राजस्थान वालों के लिए गुड न्यूज है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 1400 करोड़ रूपये खर्च कर 6 लेन वाला 86 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद अंबाला से मुंबई जाने वालों को घंटों तक दिल्ली के ट्रेफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इससे पैसा और समय दोनों ही बचेंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कब शुरू होगा।

HR Breaking News (ब्यूरो)। राजस्थान और हरियाणा को एक और एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है. यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे (Green Field expressway) 6 लेन और 86 किलोमीटर लंबा होगा. दरअसल, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे (expressway) से कनेक्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करीब1400 करोड़ रुपये खर्च कर इसका निर्माण करेगा.
Bank Rules : लोन नहीं भरने पर आ जाए नीलामी की नौबत तो आपके ये अधिकार आएंगे काम, हर लोन लेने वाले को होनी चाहिए जानकारी
यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे(Greenfield Expressway), जो 86 किलोमीटर लंबा होगा वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगा. यह हाईवे हरियाणा के नारनौल से राजस्थान के अलवर तक बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर NHAI करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च करेगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानें क्या है पूरा रूट
यह एक्सप्रेसवे मुंबई (Expressway Mumbai) एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के अलवर से शुरू होगा. 86 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया जाएगा. इसे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के कोटपूतली के नजदीक पनियाला गांव के नजदीक से कनेक्टर किया जाएगा. अभी ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे (Haryana Expressway) पनियाला के नजदीक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है.
कई राज्यों को होगा फायदा
एक ही फोन नंबर से लिंक है कई बैंक अकाउंट तो हो जाएं सावधान, RBI बदलने जा रहा है ये नियम
फिलहाल अंबाला से मुंबई जाने के लिए गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री करना पड़ता है. दिल्ली में ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से 1.30 से 2 घंटे का अतिरिक्त समय लग जाता है. इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद चंडीगढ़, पंचकूला, पंजाब या अंबाला के ट्रैफिक को मुंबई की तरफ जाने के लिए अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
लोग ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे (Trans Haryana Expressway) से होते हुए प्रस्तावित अलवर-कोटपूतली-अंबाला एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के नजदीक कनेक्ट हो जाएगी. इस एक्सप्रेस वे से अंबाला से मुंबई आने-जाने में लोगों के 3 से 4 घंटे की बचत हो सकती है. इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली-एनसीआर पर ट्रैफिर का बोझ कम होगा. इतना ही नहीं मुंबई और उत्तर भारत के राज्यों में यात्रा का समय कम होगा.