home page

Haryana : हरियाणा के इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा हेली हब, भारत सरकार को सौंपी 30 एकड़ जमीन

helicopter taxi service - हरियाणा वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब हरियाणा के गुरूग्राम में देश का सबसे बड़ा हेली हब बनने जा रहा है। हेली हब के निर्माण के लिए सरकार को 30 एकड़ जमीन सौंपी गई है। यह हेली हब हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस जैसी कई सुविधाओं से लैस होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 
 | 
Haryana : हरियाणा के इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा हेली हब, भारत सरकार को सौंपी 30 एकड़ जमीन

HR Breaking News (ब्यूरो)। हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस (Dwarka Express) के साथ देश का सबसे बड़ा हेली हब स्थापित होगा। यह हेली हब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर बनना प्रस्तावित है। इस हेली हब से पूरे उत्तर भारत को एपिक सेंटर के तौर पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस helicopter taxi service)प्राइवेट चार्टर, मेडिकल एंबुलेंस की हेली सर्विस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Bank Rules : लोन नहीं भरने पर आ जाए नीलामी की नौबत तो आपके ये अधिकार आएंगे काम, हर लोन लेने वाले को होनी चाहिए जानकारी


हरियाणा में नौ एयर रूटों पर जल्द उड़ान भरेंगे जहाज


इस हेली हब (Heli Hub)  निर्माण के लिए पवनहंस लिमिटेड, भारत सरकार और हरियाणा सरकार के मध्य समझौता हो चुका है। हेली हब के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डययन विभाग ने एचएसआइआइडीसी से 30 एकड़ जमीन लेकर भारत सरकार को सौंप दी है।


तीन एमओयू पर हुए हस्ताक्षर


पिछले दिनों हैदराबाद में एविएशन से संबंधित 'विंग्स इंडिया-2024' (Wings India-2024)सम्मेलन हुआ था, जिसमे तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इनमें पहला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हुआ है। इस समझौते के तहत एयरपोर्ट पर इक्विपमेंट मैनेजमेंट, फंक्शनिंग और टेक्निकल स्पोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी।


एक समझौता एलायंस एअर और हरियाणा सरकार के मध्य हुआ है, जिसके तहत प्रदेश में नौ एयर रूट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें वीजीएफ (वाइबिलिटी गैप फंडिंग) की स्कीम के आधार पर जहाज उड़ानें भरेंगी।

एक ही फोन नंबर से लिंक है कई बैंक अकाउंट तो हो जाएं सावधान, RBI बदलने जा रहा है ये नियम

हिसार एयरपोर्ट को जहाज पार्किंग के लिए प्रयुक्त करने पर विचार


इनमें हिसार से दो जहाज सप्ताह में तीन दिन उड़ेंगे। अंबाला में सिविल टर्मिनल बनने के बाद वहां से एयर सर्विस शुरू हो जाएगी। देश की अन्य बड़ी एयर लाइंस अकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट के प्रतिनिधियों ने भी भविष्य में हिसार एयरपोर्ट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरह पार्किंग के लिए प्रयुक्त करने की इच्छा जताई है, क्योंकि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिन प्रतिदिन एयर ट्रैफिक बढ़ रहा है। ऐसे में हिसार एयरपोर्ट भी रात्रि के समय जहाज पार्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प के तौर पर लाभदायक साबित होगा।

News Hub