Teeth Cavity : दांत हो जाएंगे हीरे जैसे, करें ये चमत्कारी घरेलू उपाय
क्या आपके दांतों में भी लग गया है कीड़ा और दोंतों को कर दिया है खोखला तो अब खराब हुए दोंतों को दोबारा (both again)से ठीक करने के लिए करें ये उपाय। आपके दोंतों में आ जाएगी चमक। जानिए इन चमत्कारी उपाय के बारे में...

HR Breaking News (ब्यूरो) Home Remedies for Teeth Cavity : दांतों में लगने वाले कीड़े या कैविटी दांतों को खोखला बना देते हैं. इस कारण समय से पहले ही दांत टूटने लगते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने में हम यहां बता रहे हैं तीन घरेलू उपाय...
ये भी जानिए : महज 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख रुपये कमाई
Home Remedies for Teeth Cavity :
दांतों में असल में काले कीड़े नहीं लगते बल्कि छोटे काले गड्ढे होते हैं जिन्हें अक्सर दांतों के कीड़े कहा जाता है. इनमें सड़न के कारण यह दांतों को खोखला करने लगते हैं, जिससे वक्त के साथ दांत कमजोर होकर गिरने लगते हैं. इन कैविटीज (Cavities) से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा पा लेना चाहिए. इसी समस्या से निजात पाने के लिए हम बता रहे हैं तीन घरेलू उपाए
अंडे के छिलके का उपयोग
अंडे के छिलके (Eggshell) में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो दांतों के नष्ट हुए इनेमल को फिर से खनिज देता है. अंडे के छिलकों को साफ करके उबालें और पीस लें. अब इसमें बेकिंग सोडा और नारियल तेल मिलाकर इस मिश्रण को टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आराम देखने को मिलेगा.
हर्बल पाउडर का उपयोग
हर्बल पाउडर बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला, एक चम्मच नीम, आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और आधा चम्मच ही लौंग का पाउडर मिलाएं और मिक्स कर लें. इस हर्बल पाउडर से रोजाना अपने ब्रश करने पर आपको इसका असर दिखने लगेगा.
नारियल तेल का उपयोग
ये भी जानिए : नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये बिजनेस, बना देगा करोड़पति
दांतों के कीड़े दूर करने के लिए नारियल तेल का उपयोग किया जा सकता है. नारियल तेल से दांतों का प्लाक, बैक्टीरिया, सड़न और मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है. मुंह में नारियल तेल डालकर 5 से 10 मिनट तक घूमाना और थूक देना है. इसे कैविटीज (Cavities) को दूर करने के सबसे दमदार नुस्खों में से एक है.