home page

विभाग द्वारा ज़ारी आदेशों के फेर में उलझे कर्मचारी, जनता से होती है तीखी बहस

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले में कोरोना के लगातार घटते मरीजों को देखकर आमजन यह सोचता है कि बीमारी का प्रकोप अब खत्म हो गया है लेकिन स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कोरोना वॉरियर्स के लिए यह जंग लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से शहर और गांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य या
 | 
विभाग द्वारा ज़ारी आदेशों के फेर में उलझे कर्मचारी, जनता से होती है तीखी बहस

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले में कोरोना के लगातार घटते मरीजों को देखकर आमजन यह सोचता है कि बीमारी का प्रकोप अब खत्म हो गया है लेकिन स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कोरोना वॉरियर्स के लिए यह जंग लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से शहर और गांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या शून्य या एक दो केस के इर्द गिर्द चल रही है।इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में विभाग के कर्मचारी पिछले 18 माह से बिना थके बिना रुके कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।कोरोना की पहली और दूसरी लहर के उपरांत भी स्वास्थ्य विभाग की टीम में शहर की मुख्य जगहों पर कोविड-19 सेंपलिंग अभियान लगातार चलाए हुए है।

हिसार के सेक्टर 14 में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को किसानों ने दिखाएं काले झंडे

एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद का कहना है कि सेंपलिंग टीम बस स्टैंड, फवारा चौक, मटका चौक और रेलवे स्टेशन जैसी मुख्य जगहों पर आमजन के सैंपल लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि लोग अब बार-बार सैंपल करवाकर काफी गुस्से में हैं। विभाग की टीम जब आमजन को सैंपल के लिए आग्रह करती है तो वे तैश में आ जाते हैं क्योंकि वे बहुत बार सैंपल करवा चुके होते हैं।ऐसे में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को कई बार बड़ी ही असामान्य और अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है क्योंकि विभाग द्वारा प्रतिदिन 100 से लेकर 200 सैंपल प्रति टीम करने के आदेश होते हैं।अब तो काफी लोगों का यही जवाब होता है कि उन्होंने कोरोना का टीकाकरण भी करवा लिया है अब हम क्यों सैंपल करवाएं।इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में कई बार तो आमजन के साथ तीखी नोकझोंक भी करनी पड़ती है। हालांकि अब लक्षणों वाले मरीज बहुत कम मिलते हैं।इसलिए टीम बिना मास्क पहने लोगों को सेंपलिंग करवाने का आग्रह करती है लेकिन अब मास्क लगाने में भी लोग ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।सैंपलिंग की निरीक्षण टीम में हैल्थ इन्स्पेक्टर रमेश कुंडू,पवन आहूजा,सुखबीर सिंह और एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद सहित 25  एमपीएचडब्ल्यू सैंपलिंग सदस्य आशीष कुमार,सुनील भानखड़,सौरभ, सुनील शर्मा,बजरंग सोनी, राजकुमार, अनूप ढूल, सुरेंद्र,परमजीत,लकी,संदीप, करमजीत,सुरेश, सुनील गुज्जर, सतीश,अनिल,रविंद्र,अमित राठी,मंगल नरेश,प्रमोद,एलटी रेगन,अमित,विक्रम,आनंद,दीपक अजय, पुलिस कर्मी मुकेश,सोनू, ड्राइवर बलजीत और सहायक अनूप आदि शामिल हैं।

News Hub