एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो एमपीएचडब्ल्यू करेंगे शहर में प्रदर्शन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में पिछले 18 माह से कोरोना की जंग में दिन रात मुस्तैदी के साथ जुटे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग में अगस्त का आधा माह बीतने के बावजूद जुलाई माह का वेतन जारी ना होने से आर्थिक संकट गहरा गया है जिसके कारण जिला मलेरिया कार्यालय हिसार के सभी कोरोना वारियर्स में रोष पनप चुका है।वेतन जारी करने की मांग को लेकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हिसार के ब्लॉक प्रधान कॉमरेड प्रदीप कुमार,संगठन सचिव रामदर्शन,पूर्व महासचिव राजकुमार और वरिष्ठ सदस्य नूर मोहमद के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुभाष खटरेजा से मिला और कर्मचारियों का वेतन तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग की।
दीवार फांद कर महंत के घर में घुसे चोर, 35 हजार डॉलर और भारतीय करंसी चोरी कर ले गए
कामरेड प्रदीप ने बताया कि समय पर वेतन ना मिलने से कर्मचारियों को बैंकों में अपने लोन राशि की किस्तें,स्कूल फीस, और घरेलू खर्च पर होने वाले व्यय को लेकर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।एसोसिएशन ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर अधिकारियों को चेताया कि यदि एक सप्ताह तक वेतन जारी ना हुआ तो सभी स्वास्थ्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिले की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सिविल सर्जन की होगी।डॉ सुभाष खतरेजा ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि वेतन जारी करने को लेकर लगातार प्रयास जारी हैं और दो-चार दिन में वेतन जारी हो जाएगा।इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य एमपीएचडब्ल्यू रमेश कुंडू,पवन आहूजा,सुखबीर सिंह, नूर मोहमद,राजकुमार,आशीष,बजरंग सोनी,परमजीत,सौरभ,सुनील शर्मा, अनूप,राजपाल फौजी,सतीश,सुनील गुज्जर, अनिल,जसबीर,रविंद्र,करमजीत, सुरेश,संदीप पंघाल,सुरेंद्र,लकी, सुनील भानखड़,मंगल,नरेश, राजन,प्रमोद आदि उपस्थित रहे।