home page

हिसार में 88 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा 55 किलोमीटर लंबा बरसाती नाला

जनस्वास्थ्य विभाग की ओर हिसारवासियों को काफी राहत दी गई है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि हिसार शहर में विभाग की ओर 88 करोड़ रुपए की लागत से 55 किलोमीटर लंबे बरसाती नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
 | 
हिसार में 88 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा 55 किलोमीटर लंबा बरसाती नाला

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से अमरूत-2 के तहत शहर में 88 करोड़ रुपये की लागत से 55 किलोमीटर लंबे बरसाती नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा लघु सचिवालय स्थित डिस्पोजल को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा पांच नए डिस्पोजल का निर्माण भी किया जाएगा।

 

इसे लेकर विभाग ने डीपीआर तैयार कर ली है। बुधवार को हाउस की बैठक में अधिकारियों ने पार्षदों के बीच यह डीपीआर प्रस्तुत की थी। हालांकि इसे फाइनल करने से पार्षदों से चर्चा भी की जाएगी। इसके बाद ही फाइनल की जाने वाली डीपीआर को मुख्यालय मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

हिसार की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


 बता दें कि अमरूत-एक योजना के तहत नई पेयजल व सीवर लाइन बिछवाने की जिम्मेदारी सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय को सौंपी थी। इसके तहत शहर में नगर निगम के पास इसकी जिम्मेदारी थी। मगर. सरकार ने अमरूत-2 में इस कार्य को करवाने की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग को सौंपी है।

 

हिसार की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन एरिया में बरसाती नालों का किया जाएगा निर्माण


अधिकारियों के अनुसार आजाद नगर एरिया व कैमरी रोड पर करीब 35 किलोमीटर लंबा बरसाती नाला बनाया जाएगा। इसके अलावा मिल गेट, मिर्जापुर रोड, रायपुर रोड, शिव नगर, कप्तान स्कूल रोड, सैनियान मोहल्ला, शांति नगर, सूर्य नगर, सूरजमल एनक्लेव व मॉडल टाउन एक्सटेंशन में करीब 20 किलोमीटर लंबे बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा।


यहां बनाए जाएंगे बरसाती डिस्पोजल


योजना के तहत लघु सचिवालय स्थित डिस्पोजल को अपग्रेड किया जाएगा। वहीं, आजाद नगर, कैमरी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया, सूर्यनगर व मिल गेट में नए डिस्पोजल का निर्माण करवाया जाएगा।

हिसार की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बरसाती नालों की सफाई का किया टेंडर


उधर, जनस्वास्थ्य विभाग ने बरसाती नालों की सफाई का टेंडर कर दिया है। 30 जून से पहले विभाग ने अपने अंडर आने वाले बरसाती नालों की सफाई का काम पूरा करवाने का लक्ष्य रखा है।


फव्वारा चौक से लघु सचिवालय डिस्पोजल
लघु सचिवालय से शाहपुर ड्रेन


फव्वारा चौक से मलिक चौक होते हुए ऋषि नगर डिस्पोजल
ऑटो मार्केट
नागरिक अस्पताल


सेक्टर 14 से ऋषि नगर डिस्पोजल
ऋषि नगर डिस्पोजल से शाहपुर ड्रेन
बरवाला बाईपास से भैंस फार्म