home page

हिसार में सवा 2 करोड़ की लागत से बनेगा साइकिल ट्रैक, निर्माण कार्य शुरू

शहर के पहले साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण अब शुरू हो गया है। आगामी पांच महीने में यह ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इस पर करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण सिंचाई विभाग करवा रहा है।
 
 | 
हिसार में सवा 2 करोड़ की लागत से बनेगा साइकिल ट्रैक, निर्माण कार्य शुरू

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, साइकिल ट्रैक बनने का सपना साकार होने जा रहा है। शहर के पहले साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण अब शुरू हो गया है। आगामी पांच महीने में यह ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इस पर करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण सिंचाई विभाग करवा रहा है।

तोशाम रोड आधार अस्पताल के पास से नहर के साथ-साथ राजगढ़ रोड तक यह ट्रैक बनेगा। यह ट्रैक आरसीसी का बनाया जा रहा है। इसकी चौड़ाई करीब आठ फुट होगी। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैक बनाने के साथ नहर किनारे लोहे की ग्रिल भी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं इस ट्रैक के किनारे चार जगहों पर शेल्टर हट भी बनाए जाएंगे, जिसमें बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था होगी


दरअसल, कोरोना काल में शहर में साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा था। खुद मेयर गौतम सरदाना साइकिलिंग किया करते थे तब साइकिल क्लब सहित शहर के अन्य लोगों ने मेयर के समक्ष साइकिल ट्रैक बनाने की मांग उठाई थी। इस पर मेयर ने हाउस की मीटिंग में भी चर्चा की और मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मांग रखी थी। इसके बाद यह मांग सिरे चढ़ गई।

हिसार के ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

अभी मुख्य मार्गों पर लोग चलाते हैं साइकिल
हिसार में लंबे समय से साइकिलिंग का शौक रखने वाले लोगों की मांग थी कि शहर में एक साइकिल ट्रैक बनाया जाए। अब यह सपना पूरा होने जा रहा है अभी तक साइकिल का शौक रखने वाले लोग मुख्य मार्गों पर साइकिल चलाते दिखाई देते थे, इससे हादसों का खतरा बना रहता था।

मांग बढ़ी तो ट्रैक का होगा विस्तार

बालसमंद ब्रांच के साथ बनने वाले ट्रैक को साइकिल ही नहीं बल्कि पैदल चलने के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट में ताेशाम राेड से राजगढ़ राेड तक नहर के दाेनाें तरफ रेनाेवेशन का कार्य भी किया गया है। हालांकि अभी एक तरफ की निर्माण किया जा रहा है। यह ट्रैक बनने से लोगों को खूब फायदा मिलेगा।

 

सिंचाई विभाग के एसडीओ सत्यवीर सिंह ने बताया कि अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है अगर लोगों का रिस्पांस और मिला तो ट्रैक की लंबाई और बढ़ाई जा सकती है। ट्रैक को तारानगर और बालसमंद रोड की तरफ विस्तार किया जा सकेगा

हिसार के ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
वहीं बालसमंद ब्रांच पर बनाया बैली ब्रिज

कैमरी रोड पर आरओबी के निर्माण के कारण शहर से कैमरी रोड की तरफ जाने वाला रास्ता बाधित है इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था मगर अब बीएंडआर ने इस ब्रांच पर बैलीब्रिज बना दिया है। यह एक तरह का अस्थायी ब्रिज होता है। इस पर से चौपहिया वाहन भी आसानी से गुजर सकते हैं। इस ब्रिज के बनने से लोगों को फायदा मिल रहा है।

-- - साइकिल ट्रैक बनने की मुझे खुशी है। मुझे खुशी है कि मैं लाेगों की उम्मीद पर खरा उतरा। जब लोगों ने साइकिल ट्रैक बनाने की मांग मुझसे की थी तो मैंने हाउस की मीटिंग सहित संबंधित अफसरों और मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करता हूं।

- गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार