दिल्ली के इंजीनियरों ने जांची राम चाट भंडार की स्थिति, दोबारा इस्तेमाल हो सकेगी बिल्डिंग

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, रामचाट भंडार (आरसीबी) अग्निकांड मामले ने व्यापारी भी सक्रिय हो गए है। उन्होंने अपने खर्च पर कई इंजीनियरों को आरसीबी की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बुलाया है। जिसमें दिल्ली का भी एक इंजीनियर हिसार पहुंचा और आरसीबी की अपने स्तर पर जांच की।
तीन इंजीनियरों ने आरसीबी की बिल्डिंग की जांच की है। राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष टीनू आहुजा ने कहा कि दिल्ली के स्ट्रक्चर की मानिटरिंग करने वाले इंजीनियर ने बिल्डिंग के लेंटर की जांच की है। उन्होंने सभी लेंटर की जांच करने के बाद कहा कि बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। बल्कि बिल्डिंग को मरम्मत कर प्रयोग किया जा सकता है।
हिसार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरी बिल्डिंग ढहाने की नहीं जरुरत
राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष टीनू आहुजा ने कहाकि दिल्ली के इंजीनियर सहित लोकल इंजीनियर ने भी बिल्डिंग ढहाकर नए सिरे से बनाने की बजाए इसकी मरम्मत करने की सलाह दी है। ऐसे में यह बिल्डिंग फिर से दुरुस्त हो सकती है और इसमें कारोबार किया जा सकता है।
हिसार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुश्किल की इस घड़ी में हम व्यापारी का सामाजिक तौर पर करेंगे सहयोग
राजगुरु मार्केट में मौजूद राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व अन्य पदाधिकारी आरसीबी संचालक के पक्ष में आ गए है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम व्यापारी और उनके कारिंदों के समर्थन में है। इसलिए ही हमने आगामी कुछ समय के लिए रामचाट के सामने टेंट लगाने की कमिश्नर से अनुमति मांगी थी और उन्होंने अनुमति दे दी है।
टेंट लगाकर कारोबार करने से कम से कम कारिदों का काम तो बंद नहीं होगा। उनके घर की रोजी रोटी चलती रहेगी। उधर व्यापारियों को भी कुछ आर्थिक मदद मिल पाएगी। व्यापारी बोले कि हमारी प्रशासन से मांग है कि व्यापारी का सहयोग किया जाए।