home page

हिसार शहर में शाम के बाद लगने शुरू हुए बिजली के कट, जानिए कब मिलेगी राहत

हिसार शहर में बार बार बिजली कट लग रहे हैं तो वहीं ग्रामीण एरिया में लोग बिजली घरों को ताला लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ गांवों में ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया पर बिजली निगम अधिकारियों ने समझाकर ग्रामीणों को समझाया। मंगलवार सुबह भी यही हाल रहेगा।

 | 
हिसार शहर में शाम के बाद लगने शुरू हुए बिजली के कट, जानिए कब मिलेगी राहत

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, शहर में सोमवार शाम के बाद अघोषित बिजली कट लगना शुरू हो गए। शहर से लेकर ग्रामीण एरिया में रातभर बत्ती गुल रही। सोमवार को भी रात भर बिजली कट लगते रहे।

सोमवार शाम को 6.27 के बाद 7.27 पर बिजली कट लगाने के पंचकूला हेडक्वार्टर से चेतावनी मैसेज आ रहे थे। बिजली कट लगाना जरूरी था। वरना बिजली लाइनों में फाल्ट या तारों में फ्यूज उड़ने की आशंका रहती है।

हिसार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

ग्रामीण एरिया में लोग बिजली घरों को ताला लगाने की तैयारी कर रहे है। कुछ गांवों में ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया, पर बिजली निगम अधिकारियों ने समझाकर ग्रामीणों को समझाया। मंगलवार सुबह भी यही हाल रहेगा। अभी तक बिजली निगम की ओर से बिजली व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए है।

ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली की उपलब्धा कैसे होगी। गर्मी के चलते सोमवार को तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहा। इसके चलते बिजली की खपत और बढ़ गई। लगातार बिजली कट लगना शुरू हो गए। बिजली निगम का कहना है कि लोग बिजली की बचत करे, ताकि लोड ज्यादा न बढ़े। दिन में लगभग बिजली की व्यवस्था ठीक रहती है।

हिसार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


बीड़ 132 केवी सब स्टेशन का नहीं हुआ काम पूरा

बीड़ 132 केवी सब स्टेशन का काम पूरा नहीं हुआ है। बिजली घर पर नए ट्रांसफार्मर रखे जा रहे है। इस वजह से सेक्टर 14, बीड़ बबरान, ऋषि नगर, सेक्टर 14 ए और हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

ट्यूबवैल कनेक्शन पर लग रहे ज्यादा कट

बिजली निगम पहले ट्यूबवैल कनेक्शन पर बिजली कट लगाता है। इसके कारण खेतों में बनी ढ़ाणियों में रहने वाले लोगाें को दिनभर में तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है। ट्यूबवैल पर सबसे ज्यादा ढ़ाणियों के कनेक्शन है। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ गई है।
बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि अभी स्थिति वहीं है। इस पर काबू पाने में समय लगेगा। हमारी ओर बिजली घरों की जल्द क्षमता बढ़ाई जाएगी।