Hisar News हिसार में जाली कागजातों पर बदला था ट्यूबवेल कनेक्शन; पिता की मौत के बाद भाइयों में छिड़ी जंग

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, हरियाणा के हिसार में पिता की मौत के बाद एक व्यक्ति ने अपने भाई और भतीजे के नाम से जाली शपथ पत्र तैयार करवा कर ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन धोखे से अपने नाम करा लिया। थाना नारनौंद में शिकायत के पुलिस ने अब 2 महीने तक चली जांच के बाद शिकायतकर्ता के भाई के साथ बिजली निगम के एसडीओ और जेई के खिलाफ भी धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हिसार से जुड़ी अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिता की मौत के बाद भाइयों में विवाद
हिसार के गांव माजरा के निवासी इंद्र सिंह 3 बेटों और एक बेटी का पता था। इंद्र सिंह और उसकी पत्नी की मौत के बाद तीनों भाइयों में पारिवारिक संपत्ति का बराबर बराबर बंटवारा हुआ था। इंद्र सिंह के नाम टयूबवेल का बिजली कनेक्शन भी था। इस कनैक्शन को लेकर परिवार में तब महाभारत छिड़ गया,
जबकि इंद्र सिंहि के एक बेटे रामफल ने बिजली कनैक्शन धोखे से अपने नाम करा लिया। उसने बिजली निगम में अपने भाई और भतीजे के नाम पर जाली शपथ पत्र दिए कि उनको बिजली कनेक्शन उनके नाम होने से किसी तरह का ऐतराज नहीं है। बिजली निगम के अधिकारियों ने भी बिना किसी जांच पड़ताल के कनैक्शन रामफल के नाम शिफ्ट कर दिया।
हिसार से जुड़ी अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाई की शिकायत पर जांच
रामफल के भाई रामबिलास ने 5 फरवरी को थाना नारनौंद में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई रामफल ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके पिता इंद्र सिंह के नाम का बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करा लिया है।
ऐसा करने के लिए उनके नाम के जाली कागजात तैयार कराए गए हैं। थाना प्रभारी ने इस शिकायत की जांच ASI महेंद्र सिंह को सौंपी। जांच अधिकारी ने बिजली निगम के एसडीओ से पूरे मामले का ब्यौरा लिया।
हिसार से जुड़ी अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में झूठे पाए गए शपथ पत्र
2 महीने चली इस मामले की जांच के दौरान ASI महेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ता रामबिलास के अलावा भाई की पत्नी कृष्णा, परिवार के नसीब, संदीप, सतीश और रामफल के बयान दर्ज किए। इसके अलावा रामपाल की ओर से बिजली कनेक्शन अपने नाम कराने के लिए बिजली निगम में जमा कराए गए कागजातों की प्रतियां भी हासिल की।
2 महीने तक चली जांच में साबित हुआ कि कि रामफल ने भाई रामबिलास और भतीजे के नाम से जाली शपथ पत्र तैयार करवाकर जाली हस्ताक्षर करके बिजली निगम में जमा कराए हैं। जाली कागजातों से पिता इंद्र सिंह के नाम का बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर लिया।
हिसार से जुड़ी अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिजली अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध
ASI ने छानबीन के बाद अपनी जांच रिपोर्ट हांसी के एएसपी को भेजी। उन्होंने जांच रिपोर्ट में लिखा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जानी अनिवार्य है, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ सके। जांच में बिजली निगम के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई। एएसपी हांसी के आदेश पर पुलिस ने थाना नारनौंद में आरोपी रामफल के अलावा बिजली निगम के एसडीओ और जेई के खिलाफ भी धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।