पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में बनेगा नया द्वार, सब्जी मंडी व शिव पार्क में पानी का टैंक, आरओ तथा वाटर कूलर स्थापित

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के पटेल नगर क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर आज क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा महापौर गौतम सरदाना का नागरिक अभिनंदन किया। समारोह के दौरान पटेल नगर स्थित सब्जी मंडी में नए द्वार के निर्माण करवाने की घोषणा की गई। इससे पूर्व सब्जी मंडी तथा शिव पार्क में पानी का टैंक, आरओ तथा वाटर कूलर स्थापित करवाए गए थे। जल्द ही सब्जी मंडी में एक कार्यालय का निर्माण भी करवाया जाएगा। इन कार्यों को लेकर पटेल नगर की सब्जी मंडी एसोसिएशन ने डिप्टी स्पीकर व महापौर का धन्यवाद किया।
जनधन योजना से गरीबों को मिल रहा लाभ : कर्णसिंह रानोलिया
समारोह के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं भी सुनी और उनके समाधान की दिशा में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पटेल नगर क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की जो भी मांगे है, उन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। राज्य सरकार का ध्येय है कि नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, महासचिव नरेश मेहता, पार्षद महेंद्र जुनेजा, पिंकी खन्ना, सुनीता रेढू, सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान नत्थूराम, राजू मदान, चंद्रभान गांधी, सुमित मुंजाल तथा सतबीर सभरवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।