home page

सफाई कर्मचारियों के साथ निगमायुक्त ने पटेल नगर की सड़कों पर लगाई झाडू, स्वच्छता का दिया संदेश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पटेल नगर में सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर मुख्य सड़कों पर झाडू लगाई। और इस तरह उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी समस्याओं को जाना। वहीं पटेल नगर के लोगों ने स्वच्छता में सहयोग देने का निगमायुक्त को आश्वासन दिया। इस दौरान वार्ड 17
 | 
सफाई कर्मचारियों के साथ निगमायुक्त ने पटेल नगर की सड़कों पर लगाई झाडू, स्वच्छता का दिया संदेश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पटेल नगर में सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर मुख्य सड़कों पर झाडू लगाई। और इस तरह उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी समस्याओं को जाना। वहीं पटेल नगर के लोगों ने स्वच्छता में सहयोग देने का निगमायुक्त को आश्वासन दिया। इस दौरान वार्ड 17 के पार्षद डा0 महेंद्र जुनेजा, सीएसआइ सुभाष सैनी, सतेंद्र यदुवंशी, सफाई दरोगा व अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अमूमन हम सफाई कर्मचारी के काम के महत्व को नजरंदाज कर देते हैं, जबकि सफाई कर्मचारी हमारे लिए सबसे जरूरी काम करते हैं और खुद गंदगी भरे माहौल में काम करते हुए साफ सफाई करके हमें बिमारियों से दूर रखते हैं ।

समितियों व संस्थाओं के पास ग्रीन बेल्ट को रख रखाव के लिए लेने का सुनहरा मौका: निगमायुक्त

सफाई कर्मचारियों के काम को जब हम इज्जत से देखना शुरू करेंगे, तभी स्वच्छ हिसार का सपना साकार कर पाएंगे। निगमायुक्त ने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरूआत अपने घर से करनी होगी। घर के गीले व सूखे कूड़े को अलग- अलग करना होगा। अपने घर में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग अलग डस्टबीन लगाने होंगे। तभी ढंढूर जैसे डंपिंग स्टेशनों को बनने से हम रोक सकते है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी व शहरवासी मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे तो हिसार जल्दी ही स्वच्छ व सुंदर नजर आएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वें कूड़ा सड़कों, खाली प्लाटों व अन्य जगहों पर ना फेंके बल्कि निगम की गाड़ी में ही डालें। डॉ महेंद्र जुनेजा ने कहा कि हम सभी को कचरा प्रबंधन को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। हम अपने आस पास सफाई रखेंगे, तभी दूसरों को हम स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते है। हमें पहले स्वयं को बदलना होगा। इसलिए घरों में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग अलग डस्टबीन का प्रयोग करें।

शौचालय का किया निरीक्षण

पटेल नगर सब्जीमंडी में शौचालय का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। जिसमें अव्यवस्था देखने को मिली। निगमायुक्त ने सीएसआई सुभाष सैनी को आदेश दिये कि एएसआई को कारण बताओ नोटिस जारी करें और आगामी कार्रवाई करें। शौचालय की सफाई को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

News Hub