सीएम विंडो पर जिसके खिलाफ दी शिकायत बिजली निगम के अधिकारी ने उसी अधिकारी को दिए जांच के आदेश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। इनेलो के युवा नेता और गांव रावतखेड़ा के रहने वाले मनजीत बिश्नोई ने सीएम विंडो पर बिजली निगम के अधिकारी एसडीओ राहुल, जेई रघुवीर, लाइनमैन अनूप और अन्य के खिलाफ शिकायत की। सीएम विंडो पर की गई शिकायत पर के बाद निगम के एसई ने एक्शन राजेश के द्वारा एसडीओ को ही जांच सौंप दी। मनजीत बिश्नोई का आरोप है कि जिस अधिकारी के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत दी है उसी को मामले की जांच सौंप दी गई। उन्होंने निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जांच किसी और अधिकारी को सौंपी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
किसान 23 सितंबर को काले झंडे दिखाकर मनाएंगे काला दिवस
सीएम विंडो पर दी गई शिकायत में रावतखेड़ा निवासी मनजीत बिश्नोई का कहना है कि मेरे घर पर बिजली का मीटर लगा हुआ है। घर के पास ही पशुओं का बाडा है। गत 10 अगस्त को बिजली निगम के एसडीओ राहुल और अन्य गांव आए। पड़ोस में लगे ट्रांसफार्मर से कर्मचारी तार खींचने लगे। घर पर मौजूद मेरी नानी ने कहा कि यहां से नहीं दूसरी जगह से तार खींच लो। आरोप है कि इस बात को लेकर अधिकारी और अन्य ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ हाथापाई की और गाली गलौच किया। इसके बाद अधिकारियों के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत दी। नेता का आरोप है कि सीएम विंडो पर शिकायत करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी ने ईएक्सन को जांच सौंप दी। उन्होंने जिस एसडीओ को पर आरोप लगाए है उसी एसडीओ को ही जांच सौंप दी।