home page

हरियाणा में सेवा का अधिकार : प्रावधान और कार्यान्वयन विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 7 जुलाई को होगा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। सुशासन के संकल्प के तहत आमजन को पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ समयबद्ध ढंग से सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लागू सेवा का अधिकार अधिनियम को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 7 जुलाई को एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर ने
 | 
हरियाणा में सेवा का अधिकार : प्रावधान और कार्यान्वयन विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 7 जुलाई को होगा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। सुशासन के संकल्प के तहत आमजन को पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ समयबद्ध ढंग से सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लागू सेवा का अधिकार अधिनियम को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 7 जुलाई को एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर ने मिलगेट से कैंची चौक तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस टीसी गुप्ता वेबिनार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगे। एचएसवीपी के प्रशासक राजेश जोगपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में सेवा का अधिकार प्रावधान और कार्यान्वयन विषय पर आयोजित यह वेबिनार सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वेबिनार के दौरान हरियाणा राज्य में सेवा के अधिकार के प्रावधानों और कार्यान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। सभी संपदा अधिकारी, उपाधीक्षक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक और लिपिक वेबिनार में हिस्सा लेंगे। इससे न केवल अधिकारियों के लिए बल्कि आम जनता में अधिनियम के प्रति जागरूकता आएगी। प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि सेवा के अधिकार को पूरी तरह से लागू करने की दिशा में यह वेबिनार एचएसवीपी की महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 अधिकारियों के लिए एक निर्धारित समय में सेवाएं देने को अनिवार्य बनाता है। अधिनियम के तहत आम जनता की शिकायतों का अपीलीय अधिकारियों द्वारा समाधान किए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि वेबिनार के दौरान विभिन्न सेवाओं के लिए निर्धारित समयावधि की जानकारी, अपीलीय प्राधिकारियों की भूमिका और उत्तरदायित्व, अपीलीय प्राधिकारियों को आवेदन करने की प्रक्रिया, सेवा का अधिकार आयोग की भूमिका तथा आरटीएस के संबंध में लोगों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

News Hub