शहर की सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाए तहबाजारी टीम, न मानने वालो पर करे सख्त कार्रवाई: महापौर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के नगर निगम स्थित मुख्य सभागार में सोमवार को प्रॉपर्टी टैक्स व तहबाजारी सब कमेटी की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता वार्ड एक से 10 के चेयरमैन भूप सिंह रोहिला व वार्ड 11 से 20 के चेयरमैन प्रीतम सैनी की अध्यक्षता हुई। बैठक विशेष रूप से महापौर गौतम सरदाना मौजूद रहे। बैठक का संचालन उप निगम आयुक्त डा प्रदीप हुड्डा ने किया। इसके अतिरिक्त सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर, विनोद ढांडा, कविता केडिया, कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह, सचिव राहुल, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उतरे कई संगठन, शहर में प्रदर्शन कर विरोध जताया
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा बधाई की पात्र है। पूर्व के मुकाबले लोगों की शिकायतों में भारी कमी आई हैं। कुछ लोगों की परेशानियां अभी भी हैं, उम्मीद है कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा को ओर बेहतर बनाकर उसका समाधान किया जाएगा। प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर मौजूदा वित्त वर्ष में 10 और 25 फीसद की छूट आई हुई हैं। शहरवासियों से अपील करता हूं कि छूट का लाभ उठाते हुए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाए। महापौर ने कहा कि एनडीसी व यूएलबी की साइट कोई इंटरलिंक किया जाए। इसको लेकर मुख्यालय में पत्र भेजा जाए। ताकि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े।वहीं महापौर गौतम सरदाना ने तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा को कहा कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की सभी सड़कें पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए। महापौर ने कहा कि तहबाजारी टीम निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। आज टीम की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होती है जो बेहद खुशी की बात है।कमेटी चेयरमैन भूप सिंह रोहिल्ला ने कहा कि एनडीसी में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भर दिया है। उसके बावजूद बिल अभी भी पेंडिंग आ रहा है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। सचिव राहुल ने बताया कि एनडीसी व यूएलबी की साइट आपस में इंटरलिंक नहीं है। इस वजह से एनडीसी के दौरान ऑनलाइन भरे गए प्रॉपर्टी टैक्स यूएलबी की साइट पर पेंडिंग है। ऐसे शहरवासियों से अपील है कि वह एनडीसी की साइट पर भरे गए प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य बकाया की रसीद प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में जमा करवाकर यूएलबी की साइट पर अपना बिल ठीक करवा सकते है।
गैस कैंटर से चोरी छीपे निकाल रहे थे गैस सीएम फ्लाइंग ने तीन को पकड़ा
कमेटी चेयरमैन प्रीतम सैनी ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स के बिल बंटवाने का कार्य निगम प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए। जिससे प्रॉपर्टी टैक्स ज्यादा से ज्यादा लोग भर सकेंगे। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि याशी कंपनी को बिल बांटने का कार्य टेंडर में दिया गया है। कंपनी को पत्र भेजकर बिल बांटने के आदेश दिये जाएंगे। चेयरमैन ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स के बिल निकालने को लेकर काउंटर बढ़ाने की जरूरत है। अभी एक काउंटर है और उसमें भारी भीड़ रहती है। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यूएलबी से एक ही बिल निकालने को लेकर आईडी प्राप्त हुई है। तीन आईडी ओर बनवाई थी, जिसे शुरू करने से यूएलबी ने इंकार कर दिया है। हम सब कमेटी के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग को इस बाबत पत्र लिख देंगे।
यह हुए कुछ अन्य अहम निर्णय
याशी कंपनी के कर्मचारी जब भी शहर में गलियों व मोहल्लों की नंबरिंग का कार्य शुरू करेंगे। पार्षदों को इसकी जानकारी देंगे और उनके साथ मिलकर नंबरिंग का कार्य करवाएंगे। एनडीसी पर अपडेट होने वाले डेटा को प्रतिमाह यूएलबी पर अपडेट करने को लेकर मुख्यालय को पत्र लिखा जाए। सभी वार्डों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को लेकर कैंप लगाए जाए।