सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आपसी तालमेल के साथ गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लोगों को समय पर मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत लंबित विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में जलशक्ति अभियान, परिवार पहचान पत्र, सांसद आदर्श ग्राम योजना, माइक्रो इरीगेशन, शिवधाम नवीनीकरण योजना, जन वितरण प्रणाली, सीएम विंडो, सरल तथा ई-ऑफिस प्रणाली सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो पर आने वाले शिकायतों का निपटारा शीघ्र करें। विभिन्न विभागों की सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को इनका शीघ्र निपटारा करने के भी निर्देश दिए।
जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी : उपायुक्त
उन्होंने जलशक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, जलघरों एवं तालाबों का नवीनीकरण, सोखता गढ़ो का निर्माण तथा जल संरक्षण से जुड़े अन्य कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस अभियान को गति देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरियां तथा जागरूकता रैलियों को आयोजन करें। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसानों के अधिक से अधिक भू-क्षेत्र को जोड़ा जाए। किसानों को कम पानी की लागत में अधिक पैदावार देने की यह सर्वोत्तम विधि है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस प्रणाली के तहत किसानों को 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। संबंधित विभागों के अधिकारी इस विधि को अपनाने के लिए किसानों को जागरूक करें। जन वितरण प्रणाली की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को इस प्रणाली के तहत निर्धारित मापदंडो के अनुसार दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं समय पर मिलें। उन्होंने शिवधाम नवीनीकरण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी जिला के सभी शमशान घाट व कब्रिस्तान में पेयजल, शैड निर्माण, चारदीवारी, रास्तों का निर्माण जैसे कार्यों को तेजी से निपटाएं।
अंत्योदय सरल पोर्टल पर आने वाली शिकायतों/समस्याओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समयावद्घि में उनका निपटारा करने के भी निर्देश दिए हैं। ई-ऑफिस प्रणाली के तहत प्रत्येक विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में सभी कार्य इस प्रणाली के तहत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से संबंधित लंबित कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।