Aashadh Amavasya 2024 : इन राशिवालों के लिए तरक्की लेकर आ रही आषाढ़ अमावस्या, मिलेगी बड़ी Good news
कल आषाढ़ अमावस्या है और ये दिन काफी ख़ास माना जाता है | ज्योतिष के अनुसार इस दिन कुछ ख़ास नक्षत्र कुछ राशियों में प्रवेश करते हैं जिसके चलते जातकों को काफी लाभ होता है और इस बार भी इन 3 राशि वालों के लिए ये अमावस्या काफी बढ़िया रहने वाली है और इन्हे बड़ी गुड न्यूज़ मिल सकती है

HR Breaking News, New Delhi : हिन्दू पंचांग का चौथा महीना आषाढ़ चल रहा है, जो कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है. वहीं इस महीने की अमावस्या का भी विशेष महत्व बताया गया है. बता दें कि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली 15वीं तिथि को अमावस्या कहा जाता है. इस तिथि पर चंद्रमा अदृश्य हो जाता है. इस दिन का ज्योतिष शास्त्र में भी अलग स्थान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पितरों को तर्पण करने से वे खुश होते हैं और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इस वर्ष आषाढ़ अमावस्या 05 जुलाई 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. ज्योतिषियों की मानें तो यह अमावस्या कई राशि वाले जातकों के लिए अतिशुभ होने वाली है. इनमें से कई को खुशियों का खजाना मिलेगा, तो कई राशियों की किस्मत चमकेगी. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां?
1.मिथुन राशि
आषाढ़ अमावस्या इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ होने वाली है. इस समय आपकी तरक्की के योग बनेंगे. साथ ही यदि आप शनि से परेशान हैं या ढैय्या का प्रभाव है तो वह भी कम होने के आसार बन रहे हैं. इस समय में आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए लाभकारी होगी.
2.मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी यह अमावस्या कई मायनों में खास होने वाली है. दरअसल शश योग के निर्माण से इस राशि के लोगों की किस्मत का ताला खुल सकता है. इस अवधि में आपको नई खुशी मिल सकती है. इसके अलावा आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है, जिससे धन लाभ होगा.
3.कुंभ राशि
इस राशि के लोगों को भी अमावस्या पर विशेष लाभ मिल सकता है. खास तौर पर आपके कार्यो में सफलता के योग बन रहे हैं. यदि अब तक आपको मेहनत करने पर लाभ नहीं मिल रहा था तो इसका लाभ आपको मिलेगा. इसके अलावा यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस क्षेत्र में नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.