home page

Hastrekha: हाथेली में है ये रेखा तो सीधा बनेंगे IAS और IPS

हाथ की लकीरों से किसी के भी भाग्य के बारे में जाना जा सकता है। आज हम हाथ की लकीरों से करियर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। आज हम बात करेंगे की हाथ में बनने वाले किसी योग से किस्मत में अच्छी जॉब मिलती है।

 | 
Hastrekha: हाथेली में है ये रेखा तो सीधा बनेंगे IAS और IPS 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति की हथेली का विश्लेषण करके उसके व्यक्तित्व और करियर के बारे में पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि हाथ में प्रमुख बुध, शनि, मंगल और सूर्य पर्वत होते हैं। वहीं रेखाओं की बात करें, तो धन, जीवन और भाग्य रेखाएं मुख्य होती हैं। इनका विश्लेषण करके किसी व्यक्ति के करियर के बारे में पता लगाया जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ में वो कौन से योग और रेखाएं होती हैं, जो व्यक्ति को आईएस और आईपीएस बनाती हैं। आइए जानते हैं इन योगों के बारे में…

गुरु और सूर्य पर्वत हों ऐसे


हाथ में अगर सूर्य और गुरु पर्वत अच्छी स्थिति में हो तो भी व्यक्ति आईएएस बनता है। मतलब व्यक्ति के हाथ में सूर्य या गुरु पर्वत पूर्ण विकसित मतलब उठा हुआ हो। तो व्यक्ति प्रशासनिक पद को पाता है।

ये भी पढ़ें :  स्त्री करती है इशारे तो समझ जाएं इस काम के लिए है तैयार


ऐसे व्यक्ति पाते हैं उच्च पद


हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि कनिष्ठिका अंगुली लंबी हो, सूर्य रेखा भी अपने आप में पुष्ट हो। साथ ही मस्तिष्क रेखा पूर्ण विकसित हो और उसके साथ ही भाग्य रेखा भी पूर्ण रुप से निर्दोष हो तो वह व्यक्ति केंद्र सरकार में उच्च पद को पाता है।


सरकारी नौकरी मिलती है


यदि किसी व्‍यक्ति के हाथ में भाग्‍य रेखा से निकलती हुई शाखा रेखा बृहस्‍पति पर्वत की ओर जा रही हो तो मान लें कि ऐसा व्यक्ति किसी बड़ी सरकारी नौकरी को पाने वाला होगा।


प्रभाव लाइन हो ऐसी


यदि किसी व्‍यक्ति के हाथ में प्रभावरेखा लाइफलाइन से होती हुई सूर्य पर्वत की ओर जा रही हो तो उसे अच्छी सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसे लोग खूफिया विभाग या पुलिस विभाग में उच्च पद को प्राप्त करते हैं। ऐसे लोगों को रसूख बहुत पसंद होता है। साथ ही ये किसी के दबाव में नौकरी नहीं करते, ये हर बात में निश्चित मत रखने वाले होते हैं।

ये भी पढ़ें लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन!


पाते हैं खूब मान- सम्मान


यदि भाग्‍य रेखा बृहस्‍पत‍ि पर्वत की ओर घूमती हुई दिखाई दे रही हो तो ऐसे व्‍यक्ति जीवन में खूब प्रसिद्धि पाता है। ऐसे लोग जीवन में खूब धन कमाते हैं। साथ ही इन लोगों का आकर्षक व्यक्तित्व होता है। ये लोग सरकारी लाइन में होते हैं। इनको समाज में खूब मान -सम्मान की प्राप्ति  होती है। लेकिन ये लोग अपने उसूलों के बहुत पक्के होते हैं। साथ ही ये किसी से दबते नहीं हैं।

News Hub