home page

Name Astrology: इन अक्षरों के नाम वाले लोगों को जीवन में मिलती हैं कामयाबी, लेकिन प्यार में खा जाते हैं मात

दरअसल इन अक्षरों के नाम वाले व्यक्ति अपने करियर से लेकर जीवन में कई प्रकार के क्षेत्रों में सफलता हासिल कर लेते हैं पर जब प्यार के बारे में बात करें तो वह इसमें पीछे रह जाते हैं. आइए  इन दोनों अक्षरों के व्यक्तित्व, स्वभाव, भविष्य और लव लाइफ के बारे में जानें.
 | 
Name Astrology: इन अक्षरों के नाम वाले लोगों को जीवन में मिलती हैं कामयाबी, लेकिन प्यार में खा जाते हैं मात

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Prediction According To Alphabet: ज्योतिष शास्त्र में जैसे कुंडली और हस्तरेखा से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है ठीक वैसे ही उसके नाम के पहले अक्षर से भी भविष्य के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है. आइए जानते है जिनके नाम के पहला अक्षर वाई और टी से होता है कैसे होते हैं. 

T अक्षर से शुरू होने वाले नाम -
जिन व्यक्ति का नाम T अक्षर से शुरू होता है वह अपने करियर में अच्छा खासा मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे लोग उच्च स्वभाव के होते हैं. इन लोगों को एक स्थान पर अधिक समय तक रूकना नहीं आता. इन लोगों को यात्रा करना इतना पसंद होता है कि जब भी मौका मिले यह अपना बैग पैक करते हैं और निकल पड़ते हैं.

इन लोगों को नए लोगों से मिलना और बात करना काफी पसंद होता है. यही कारण है कि इनके दोस्त भी काफी होते हैं. पर यह एक जगह मात खा जाते हैं और वो है लव लाइफ.  लव लाइफ में इनकी किस्मत इनका साथ नहीं देती. इन्हें बार बार प्यार में अपना दिल तोड़ना पड़ जाता है. जिसका इन्हें दर्द का एहसास जिंदगी भर रहता है.

Y अक्षर वाले नाम के लोगों का स्वभाव -

जिन लोगों का अंग्रेजी अक्षर Y से नाम की शुरुआत होती है उनका कॉन्फिडेंस लेवल काफी अच्छा रहता है. इन लोगों को अपना काम करना खुद पसंद होता है. इन लोगों को दुसरे से मदद लेना पसंद नहीं. लेकिन इन लोगों को दूसरे की मदद करना काफी पसंद होता है. इन लोगों को अपने करियर में सफलता हासिल होती है. यही कारण है कि इन्हें धन की कोई कमी नहीं होती. हालांकि प्यार के मामले में इनकी किस्मत इनका कभी साथ नहीं देती. यह जिससे प्यार करते हैं उनसे कभी भी इनकी शादी नहीं होती. पर हां यह अपने पार्टनर के प्रति हमेशा ईमानदार रहते हैं.