Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर महिलाएं कर लें ये 5 उपाय, दूर होगी सारी दरिद्रता और मिलेगा अखंड सौभाग्य
साल 2023 की पहली अमावस्या आज 20 फरवरी को है। महिलाएं इस दिन अखंड सौभाग्य, सुख, समृद्धि और धन के लिए व्रत रखती है। महिलांए अगर इन 5 उपायों को इस दिन करती है तो उनके पति की उम्र लंबी, घर में खुशहाली औा उन्नति होती है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। साल 2023 की पहली सोमवती अमावस्या आज 20 फरवरी को है. आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. सोमवती अमावस्या तिथि का प्रारंभ 19 फरवरी दिन रविवार को शाम 04 बजकर 18 मिनट से हुआ था और यह तिथि आज 20 फरवरी सोमवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक मान्य है. सोमवती अमावस्या के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत रखती हैं. आज प्रात: पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने से पाप मिटते हैं और अक्षय पुण्य मिलता है. आज के दिन कुछ आसान उपायों को करने से अखंड सौभाग्य, सुख समृद्धि और धन प्राप्त होता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं सोमवती अमावस्या के उपायों के बारे में.
ये भी जानें : दादा 4 बार रहे सरपंच और मां है थानेदार, बेटी ने भी IAS बनकर किया पूरे गांव का नाम रोशन
सोमवती अमावस्या के उपाय
1. जो महिलाएं आज अपने पति की लंबी आयु के लिए सोमवती अमावस्या का व्रत हैं. वे लोग पूजा के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. माता पार्वती को सुहाग की पिटारी अर्पित करें. शिव-पार्वती आशीर्वाद से आपको अखंड सौभाग्य प्राप्त होगा.
2. आज पूजा के समय पीपल के वृक्ष की जड़ को गंगाजल मिले पानी अर्पित करें. उसके बाद 108 बार परिक्रमा करते हुए कच्चा सूत लपेट दें. ऐसा करने से आपको त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद प्राप्त होगा. पति की उम्र लंबी होगी. परिवार में सुख और समृद्धि आएगी.
ये भी पढ़ें : GST काउसिंल की बैठक में बड़े फैसले, इन चीजों पर घटाया गया टैक्स
3. घर में खुशहाली, उन्नति और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवती अमावस्या पर स्नान-दान के बाद पीपल के पौधे को लगाएं. इससे पितर खुश होंगे और देवों का आशीर्वाद भी मिलेगा.
4. यदि आपके दांपत्य जीवन में कलह और अन्य समस्याएं हैं तो उससे मुक्ति के लिए आज गौ पूजा करें. गाय को 5 तरह के फल खिलाएं. पति और पत्नी साथ में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. शिव-शक्ति की कृपा से सभी समस्याएं दूर होंगी.
5. सोमवती अमावस्या के दिन धन प्राप्ति का भी उपाय किया जाता है. इस इिन आप संध्या काल में गाय के घी का एक दीपक माता लक्ष्मी के लिए जलाएं. उसमें लाल धागे की बत्ती बनाएं और केसर भी डाल दें. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.