home page

ये दो राशि वाले भूलकर भी न पहनें काला धागा, छीन सकता है सुख, समृद्धि और वैभव

बहुत से लोग काला धागा बुरी नजर या किसी और दोष से बचने के लिए पहनते हैं लेकिन सभी राशि के जातकों के लिए ये हानिकारक हो सकता है और इसके नकारात्मक परिणाम भी आपको झेलने पड़ सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं किन राशि वालों को काला धागा नहीं पहनना चाहिए।

 | 
ये दो राशि वाले भूलकर भी न पहनें काला धागा, छीन सकता है सुख, समृद्धि और वैभव

HR Breaking News, New Delhi : अक्सर आपने दिखा होगा बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहना दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काला धागा सबके लिए शुभ परिणाम नहीं लाता है.

कुछ विशेष राशियों के जातकों को काला धागा पहननें पर गंभीर और नकारात्मक परिणाम तक झेलन पड़ सकते हैं. खासतौर पर वृश्चिक और मेष राशिवालों के लिए काला धागा बिल्कुल सही नहीं है.


इन दो राशियों वालों के लिए काला धागा शुभ ना होने का कारक है. इन राशियों के स्वामी ग्रह. वृश्चिक और मेष दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह हैं मंगल
जिनका शुभ रंग लाल है. 

ये भी जानें : ऐसे मर्दों के पास दौड़ी चली आती है महिलाएं, इस काम के लिए रहती है तैयार


मान्यता है कि मंगल को काला रंग पसंद नहीं है. ऐसे में अगर मेष या वृश्चिक राशि वाले काला रंग उपयोग में लाते हैं तो फिर इसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं.


अनजाने में अगर इन दोनों राशियों के लोगों ने काला धागा पहन भी लिया तो फिर धनहानि, मानहानि और सेहत में परेशानी की समस्या जीवन में बनी रहेगी. इधर इन दो राशियों के अलावा सभी राशियों के लोग काला धागा पहन सकते हैं. लेकिन याद रखें इसे पहनने के भी कुछ नियम कायदें है.

ये भी पढ़ें : पहली रात दुल्हन का घूँघट उठाते ही दूल्हे की निकली चीख, कह दी ये बड़ी बात

कालाधागा शनिवार के दिन पहना जाना चाहिए.


जिस हाथ में काला धागा बांधा हो वहां दूसरे किसी और रंग का धागा नहीं बांधे(कलावा भी नहीं)
हाथ या पैर के अलावा काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्यद्वार पर भी बांधा जा सकता है.
पुरानी बीमारी या फिर बार बार बीमारी से परेशान हैं तो हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगा काला धागा गले में पहननें से फायदा होगा.

News Hub