home page

Aaj ka Rashifal 14 june : चंद्रमा-केतु कन्या राशि में बनाएंगे खतरनाक संयोग, जानिए मेष और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

14 june 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आपको बता दें कि आज चंद्रमा कन्‍या राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही केतु मौजूद हैं। लेकिन इस गोचर से और राशियों पर क्या असर होगा। जानिए सभी जातक अपना आज का (Aaj ka Rashifal) राशिफल...
 | 
Aaj ka Rashifal 14 june : चंद्रमा-केतु कन्या राशि में बनाएंगे खतरनाक संयोग, जानिए मेष और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Today Horoscope 14 June 2024 : शुक्रवार 14 जून को मासिक दुर्गा अष्टमी है। साथ ही आज चंद्रमा दोपहर 12 बजे तक सिंह राशि में रहेगा. इसके बाद चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। कन्या राशि में केतु पहले से ही मौजूद हैं। चंद्र-केतु की इस युति का सभी 12 राशियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और सिद्धि योग भी रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों का आज का (aaj ka rashifal) राशिफल...

मेष - इस राशि के लोग अपने बॉस की गुड बुक्स में आने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ सकते हैं।  व्यापारी वर्ग को  एकमत सलाह मानने की बजाय आगे बढ़कर अपने अनुभव के आधार पर निर्णय लेना चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवाओं की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाई-बहनों के साथ कुछ छोटे-मोटे विवाद होने की आशंका है, इस बात का ध्यान रखें कि आप बड़े हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि आपको पहले से कोई बीमारी है तो राहत मिलेगी, लेकिन कुछ कमजोरी बनी रह सकती है।

वृष - करियर में कुछ परिवर्तन आएंगे, आगे बढ़कर इन्हें स्वीकार करें क्योंकि यह आगे चलकर करियर में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग छोटे निवेश से कारोबार का श्री गणेश करें, शुरुआत भले छोटी हो लेकिन सफलता बड़ी होगी. कपल्स को एक दूसरे की खुशी का ध्यान रखना है, तभी आपके रिश्ते की नींव मजबूत हो सकेगी. जो दंपत्ति संतान सुख की कामना कर रहे थे, उन्हें इससे जुड़ी खुशी प्राप्त होने की संभावना दिख रही है. स्वास्थ्य में विशेष रूप से ध्यान देना है, जिन लोगों को दमा या मिर्गी की शिकायत है.

मिथुन - मिथुन राशि के लोगों की बात करें तो व्यक्तिगत समस्याओं के कारण काम प्रभावित होगा, जिस कार्य समापन में देरी हो सकती है. व्यापारी वर्ग पैसों से जुड़े मामलों में ध्यान दें और इसे सुरक्षित जगह पर निवेश करें. युवा वर्ग का दिन घर के बाहर बीतेगा क्योंकि मित्र या भाई के काम की वजह से यात्रा करनी पड़ सकती है. ग्रहों की चाल देखते हुए पारिवारिक माहौल के बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में आपको भी सबको साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए. सेहत में सन बर्न या स्किन एलर्जी की शिकायत हो सकती है, इसलिए स्किन केयर करें.

कर्क - इस राशि के लोग आज के दिन समय का प्रभावी उपयोग करते हुए निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते हुए दिखाई देंगे. स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हैं, समय अनुकूल है आगे चलकर लाभ होने की प्रबल संभावना है. युवा वर्ग को  लक्ष्य को लेकर भ्रमित नहीं होना है,  मेहनत पर भरोसा रखेंगे तो भाग्य को भी झुकना ही पड़ेगा. भूमि से जुड़े काम के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है, फिर चाहे वह रेंटेड घर की तलाश हो या जमीन की खरीद से जुड़े काम हो. सेहत में एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है, अच्छा होगा कि वॉक नियमित रूप से करते रहें जिससे समस्या को बढ़ने देने से रोका जा सके.

सिंह - सिंह राशि के लोग क्षमताओं का आकलन करने के बाद ही जिम्मेदारियों का बंटवारा करें, जिससे सभी लोग अपने स्तर पर कार्यों को सही ढंग से कर सके. “ कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है” इसलिए प्रयास जारी रखें, आप भी बहुत जल्द समस्याओं का अंत करने में सफल होंगे. युवा वर्ग को कौशल से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी, यदि गायन कला में रुचि है तो सुबह उठकर रियाज जरूर करें. परिवार का माहौल खराब करने वाली बातों पर जितना कम रिएक्शन देंगे, उतनी ही अधिक पॉजिटिविटी परिवार में बनेगी. सेहत में अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं, इसलिए नींद के साथ किसी भी तरह का कोई कंप्रोमाइज न करें.

कन्या- इस राशि के लोग कामकाज में गोपनीयता का ध्यान रखें, ऑफिशियल बातें बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने की भूल न करें. व्यापारी वर्ग आज तनावपूर्ण स्थिति में रह सकते हैं, तनाव ज्यादा होने से सिर दर्द भी हो सकता है. युवा वर्ग प्रेम संबंधों के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहे, बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर पार्टनर पर गुस्सा कर सकते हैं. व्यापार में पिता  या बड़े भाई को जोड़ने का प्रयास करें, उनका साथ आपको अच्छा मुनाफा दिलाने में मदद करेगा. सेहत में जी मिचलाना या उलझन होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

तुला - सेल्स डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले लोग टारगेट को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं, संपर्कों से बात करें काम बनने की संभावना है. व्यापारिक मतभेद का असर रिश्तों पर पड़ता दिखाई दे रहा है, आवश्यकता है कि बहुत सूझबूझ के साथ  व्यापार और रिश्ते को संभाले. विद्यार्थी वर्ग को विषय रिवीजन का ध्यान रखना होगा, क्योंकि दोहराएं बिना परीक्षा में कुछ याद नहीं रहेगा. बिजनेस या पर्सनल लोन ले रखा है, तो उसे चुकाने की तैयारी करते हुए नजर आ सकते हैं. जिन लोगों की हाल में ही सर्जरी हुई है, वह अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें.

वृश्चिक - यदि नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा है, तो आज इंटरव्यू के लिए बुलावा आ सकता है. सौम्य वाणी ग्राहको के साथ संबंध मजबूत करने के साथ ही अच्छे सौदे दिलाने में  भी मदद करेगी. कपल्स प्यार के रिश्ते को वैवाहिक रिश्ते में बदलने का विचार बना सकते हैं. महिलाएं संतान के हाव भाव पर भी एक नजर बनाकर रखें क्योंकि उनकी संगत बिगड़ने की आशंका लग रही है. सेहत में सिर दर्द की समस्या यदि लगातार बनी रहती है, तो इसे हल्के में न ले क्योंकि यह माइग्रेन की समस्या भी हो  सकती है.

धनु - नौकरीपेशा लोगों को आलस्य से दूर रहना होगा, इस समय दिमाग में लग्जरी और टेक्नोलॉजी आदि में फंसकर कीमती समय को गंवा सकते हैं. सूचना एकत्र करने के बाद ही नए व्यापार की शुरुआत करें अन्यथा नुकसान हो सकता है. परीक्षा दी है और उसके परिणाम का इंतजार है, तो  सूर्य नारायण की कृपा से  अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. महिलाएं बढ़ते वजन को लेकर परेशान होगी, आज से फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव दिखेंगी. जो लोग चश्मा लगाते हैं, वह इस समय आंखों की जांच अवश्य कराएं नंबर बढ़ने की आशंका है.

मकर - मकर राशि के लोगों को काम में कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, समस्या है तो समाधान भी है इसलिए परेशान नहीं होना है. व्यापारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, आय और व्यय दोनों ही लगभग बराबर रहेंगे. दोस्त या पार्टनर के साथ हुए वैचारिक मतभेद दूर होंगे, जिसकी शुरूआत आपके पार्टनर ही करते हुए नजर आ सकते हैं. भाई-बहन यदि टीनएजर है, तो उनसे बातचीत करते रहें और उसके मन की बात जानने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो हड्डियों से संबंधित रोगों में सुधार के लिए जुट जाएं क्योंकि लापरवाही के चलते समस्या बढ़ सकती है.

कुंभ - सरकारी कर्मचारियों को षड्यंत्र आदि से बचकर रहना होगा, क्योंकि ग्रहों की चाल अपनों को भी आपके खिलाफ खड़ी कर सकती है. प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है, बिजनेस पार्टनर के सहयोग से कारोबार की आगे की योजनाओं को बनाना लाभदायक रहेगा. युवा वर्ग को सहायक के रूप में किसी बड़े प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए चुना जा सकता है. घर में सेलिब्रेशन का माहौल बन सकता है, संतान को बड़ी उपलब्धि मिलने जैसी सूचना प्राप्त हो सकती है. जिन महिलाओं की डिलीवरी का समय नजदीक है, वह सेहत को लेकर बहुत सावधानी बरतें.

मीन - इस राशि के लोग कार्य पर जितना फोकस बनाए रखेंगे, उतनी ही आसानी से कार्य को पूर्ण कर पाएंगे.  कर्मचारियों के रूखे व्यवहार को लेकर कुछ बातें सुनने को मिल सकती है, इन सब बातों को गंभीरता से ले और क्विक एक्शन लें. युवा वर्ग के लिए दिन मौज मस्ती वाला रहेगा, दोस्तों के साथ घूमना या फोन पर भी घंटों गपशप हो सकती है. घर में जिम्मेदारियों को आवंटन सोच समझकर करें, क्योंकि लोग आपके फैसले पर अंगुली उठा सकते हैं. जिन लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याएं पहले से है, वह डॉक्टर के बताए नियमों का कठोरता के साथ पालन करें.