Kal Ka Rashifal 9 July : सिंह राशि को कार्य में मिलेंगे अच्छे परिणाम, मिथून की बढ़ेगी टेंशन, जानें सभी राशिफल
Kal Ka Rashifal : कई ऐसे लोग होते हैं, जो पंचांग और ग्रह-नक्षत्रों की चाल को जानने के लिए उत्साहित रहते हैं ओर अपने दैनिक राशिफल (Kal Ka Rashifal ) को जानकर ही दिन की शुरुआत करते हैं। ग्रह-नक्षत्रों की चाल आपके जीवन पर सीधे तौर पर असर डालती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि कल 9 जुलाई 2025 को 12 राशियों का दैनिक राशिफल क्या रहने वाला है।

HR Breaking News (Kal Ka Rashifal) ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से ही राशियां काम करती है। दैनिक राशिफल में सभी राशियां (Kal Ka Rashifal 9 july 2025 ) जैसे कि मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के दैनिक भविष्यफल के बारे में विस्तार से बताया जाता है।
कल का दिन जहां कई राशि वालों के लिए फायदेमंद होने वाला है। वहीं, कई राशि वालों की टेंशन बढ़ाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि तक राशि वालों के लिए 9 जुलाई का दिन कैसा रहने वाला है।
मेष राशि
मेष राशि (Aries)वालों के लिए कल का दिन कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनाव भरा रह सकता है, इसलिए संयम बनाए रखें। इसके साथ ही निवेश भी सोच समझकर करें, क्योंकि व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। धन का संचय करें और कल का दिन मेष राशि वालों (Horoscope Prediction ) की एकाग्रता की कमी रह सकती है, इसिलए ध्यान केंद्रित करें।
इसके साथ ही पारिवारिक विवाद के चलते मन को शांत रखें और कल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मेष राशि वालों का 9 जुलाई का लकी कलर लाल रहने वाला है और लकी नंबर 1 रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि (Taurus)वालों को करियर में कल 9 जुलाई में नए अवसर मिल सकते हैं और बिजनेस में नया पार्टनर मिल सकता है। काम के दौरान वृषभ राशि वालों को लाभ मिलने के आसार है और स्टूडेंट नई दिशा में सोच सकते हैं।
कल के दिन वृषभ राशि वालों(kal ka rashifal 9 july 2025 ) के परिवार में खुशी और शांति बनी रहेगी। कल के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें। 9 जुलाई को वृषभ राशि वालों का लकी कलर सफेद रहने वाला है और लकी नंबर 6 रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि (Gemini)वालों के लिए कल का दिन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। अगर आप कल कोई बिजनेस डील कर रहे हैं तो सावधानी से और सोच-समझकर ही निर्णय लें। मिथुन राशि (mithun rashifal ) वालों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है।
अगर आप एक स्टूडेंट है तो कल के दिन पढ़ाई में फोकस बनाए रखना आवश्यक होगा। कल आप अपने किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं। आपके लिए कल हरा रंग शुभ होगा और लकी कलर हरा रहने वाला है।
कर्क राशि
कर्क राशि (Cancer)वालों को कल संयम रखने की जरूरत है, क्योंकि करियर में अस्थिरता रह सकती है। बिजनेस करने वाले कल साझेदारी में कार्य करते समय सावधानी बरतें। कल कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, इसिलए खर्चों पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थी की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है।
कल आपके पारिवारिक तनाव बढ़ सकते हैं, इसलिए सकारात्मक संवाद करें और कल आपके मंदिर में सफेद मिठाई चढ़ाएं, इससे आपका दिन शुभ रहेगा। कल कर्क राशि वालों का लकी रंग सफेद रहने वाला है और लकी नंबर 2 रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि (Leo)वालों को कल कार्य में भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। कल के दिन सिंह राशि वालों को बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है और नई डील हो सकती है। स्टेडेंट्स को कल नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा।
परिवार से भी कल सहयोग तो मिलेगा ही और नई वस्तु की खरीदारी की जा सकती है। कल के दिन के लिए उपाय यह है कि कल सूर्य को जल अर्पित करें। आपके लिए कल का लकी कलर गोल्डन रहेगा और लकी नंबर 3 रहेगा।
कन्या राशि
कन्या (Virgo)राशि वालों की 9 जुलाई को जिम्मेदारियों में बढ़ौतरी हो सकती है। इसके साथ ही बिजनेस वाले किसी पर आंख बंद करके बिल्कुल भरोसा न करें। कल आपकीआर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है, इसिलए सोच-समझकर खर्च करें।
विघार्थी कल पढ़ाई पर पूरा फोकस करें। कल के दिन कन्या राशि वालों (kal ka rashifal) के लिए वरिष्ठों की सलाह फायदेमंद साबित हो सकती है। इसका उपाय यह है कि कल गाय को हरी घास खिलाएं। आपका लकी कलर नीला रहेगा और लकी नंबर 4 रहने वाला है।
तुला राशि
तुला राशि वालों (Libra)को कार्य में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। अगर आप बिजनेस से जुड़ा (tula rashi)कल कोई बड़ा निर्णय ले रहें हैं तो सावधानी से लें। आप धन की फिजूल खर्ची से बचें और बजट बनाकर चलें।
कल के दिन शिक्षा में अपना मन केंद्रित रखें, और फालतू के distractions से बचें। अपने घर में बड़ों की सेहत का ध्यान रखें। कल आप किसी कन्या को मिठाई खिलाएं। आपका लकी नंबर कल 7 रहेगा और लकी कलर गुलाबी रहने वाला है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि (Scorpio)वाले कल करियर में जल्दबाजी में बदलाव न करें। इसके साथ ही बिजनेस में पार्टनरशिप में कार्य शुरू करने से बचें। कल आप किसी को धन उधार न दें, क्योंकि धन अटक सकता है। इसके अलावा विघार्थियों का पढ़ाई में मन कम लग सकता है।
अगर आपकी संतान है तो संतान के विवाह में कोई राहत मिल सकती है। आप किसी बुजुर्ग की सेवा कर आपका दिन बना सकते हैं। आपका लकी कलर कल रेड रहेगा और लकी नंबर 9 रहने वाला है।
धनु राशि
धनु राशि (Sagittarius)वालों को करियर में सकरात्मक सोच रख कल प्रसन्नता मिल सकती है। कल आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप कोई योजना बनाते हैं तो आपको धनलाभ मिल सकता है।
इसके साथ शिक्षा में आपको कोई महत्वपूर्ण रिजल्ट खुशी दे सकता है। कल आपके जीवनसाथी संग वाद-विवाद खत्म हो सकते हैं। आप इस उपाय के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। कल आपका लकी कलर पीला रहने वाला है और लकी नंबर 8 रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि (Capricorn)वालों के लिए कल का दिन प्रेरणादायक हो सकता है। अगर आप कल कोई बिजनेस इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो आपके लिए उत्तम है। कल आपके अचानक खर्चें हो सकते हैं।
अगर आप विघार्थी है तो पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। कल अगर कोई पारिवारिक मुद्दा होता है तो संयम जरूर बनाए रखें। कल आप काली चीजों का दान कर लाभ ले सकते हैं। आपका लकी कलर कल भूरा रहेगा और लकी नंबर 10 रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि(Aquarius) वालों के आज रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे बिजनेस में नई साझेदारी लाभदायक रहेगी। कल के दिन आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा,लेकिन इस दौरान खर्च थोड़ा संतुलित रखें।
शिक्षा में आपको नई जानकारी से लाभ होगा। कल आपके परिवार में भाई-बहनों से संबंध सुधरेंगे। कल का दिन शुभ बनाने के लिए कुँवारी कन्या को तोहफा दें। कल का लकी नंबर बैंगनी रहेगा ओर लकी नंबर 11 रहने वाला है।
मीन राशि
मीन राशि(Pisces) वालों के कल करियर में उतार-चढ़ाव बने रह सकने के आसार है। बिजनेस में आपका बड़ा ऑफर हाथ से निकल सकता है। आप कल फिजूलखर्ची न करें, क्योंकि वित्तीय अनिश्चितता हो सकती है। शिक्षा में कल परीक्षा परिणाम शुभ हो सकता है। कल आपके अपने माता से थोड़ा वाद-विवाद हो सकता है। दिन को शुभ बनाने के लिए मछलियों को आटा खिलाएं। आपका लकी कलर कल सिल्वर रहेगा और लकी नंबर 12 रहने वाला है।