home page

हरियाणा में गेहूं की कालाबाजारी शुरू, अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था काम

हरियाणा में गेहूं के दामों में उछाल के समाचारों के चलते अब लोगों ने गेहूं की कालाबाजारी शुरू कर दी है। ऐसा ही एक मामला जींद के सफीदों से सामने आया है। जहां अधिकारियों की मिलीभगत से गेहूं की कालाबाजारी का काम चल रहा था। आइए नीचे खबर में जानते है कि क्या है पूरा मामला
 | 
हरियाणा में गेहूं की कालाबाजारी शुरू, अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था काम

  HR Breaking News, जींद ब्यूरो, सतीश जैन ने आरोप लगाया कि वेयर हाउस के अधिकारी उसकी फर्म की गेहूं को चोरी छुपे ट्रकों में लोड कर बेचने की कोशिश कर रहे थे। दोनों ट्रकों में लगभग 1100 बैग गेहूं के भरे गए थे। फर्म मालिक ने बताया कि सफीदों में गेहूं को लेकर स्पैशल ट्रेन लगी हुई है। उसी ट्रेन में गेहूं को लोड किया जाना था। फिलहाल सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सफीदों के रत्ताखेडा के निकट बने वेयर हाउस गोदाम से चोरी छुपे फर्म का गेहूं बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है। फर्म मालिक मौके पर पहुंच गया और उसकी गेहूं बेचने का विरोध जताया, जिस पर चालक दो ट्रकों को छोड कर वहां से खिसक गए। दोनों ट्रकों म लगभग 11 बैग लोड किए गए थे। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

सफीदों निवासी चिरंजी लाल बनारसी दास फर्म के मालिक सतीश जैन ने रत्ताखेडा के निकट वेयर हाउस गोदाम में अपनी फर्म का गेहूं शैड में लगवाया हुआ है। शुक्रवार दोपहर को गोदाम में दो ट्रकों को गेहूं से लोड किया गया था और उन्हें बाहर निकालने की तैयारी थी। जिसके भनक फर्म के मालिक सतीश जैन को लग गई। जिस पर वह वेयर हाउस गोदाम में पहुंच गया और ट्रकों में लोड किए गए गेहूं के बारे में पूछताछ की तो चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

जिसकी सूचना सतीश जैन ने पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक चालक ट्रकों को छोडकर फरार हो गए। सतीश जैन ने आरोप लगाया कि वेयर हाउस के अधिकारी उसकी फर्म की गेहूं को चोरी छुपे ट्रकों में लोड कर बेचने की कोशिश कर रहे थे। दोनों ट्रकों में लगभग 1100 बैग गेहूं के भरे गए थे। फर्म मालिक ने बताया कि सफीदों में गेहूं को लेकर स्पेशल ट्रेन लगी हुई है। उसी ट्रेन में गेहूं को लोड किया जाना था। फिलहाल सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई अंकुश ने बताया कि सूचना मिलने पर वें पुलिस पार्टी के साथ वेयर हाउस गोदाम में पहुंचे है। फर्म मालिक चोरी छुपे गेहूं को ट्रकों में लोड किए जाने का आरोप लगा रहा है। ट्रक चालकों को तलाशा जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

News Hub