डीसी ने पटवारी को किया सस्पेंड, कानूनगो को कारण भेजा कारण बताओ नोटिस, जानिए मामला

HR Breaking News, कैथल, प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार भूमि मालिकों को उनका मालिकाना हक सुनिश्चित करने के लिए कैथल के डीसी प्रदीप दहिया द्वारा त्वरित तौर से कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है। इस क्रम में बात्ता गांव में करीब 40 वर्ष से सरकार द्वारा आबाद इंदिरा कालोनी के रिकार्ड का अवलोकन किया। बिना गलत तरीके से इंतकाल नंबर 10316 को मंजूर करने पर डीसी ने बात्ता गांव के पटवारी दिलबाग सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह भी जानिए
Haryana Weather Alert: 48 घंटे में मौसम लेगा करवट, 9 और 10 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी
आदेशों के तहत पटवारी का मुख्यालय उप मंडल गुहला निश्चित किया गया है। आदेशों की प्रति उप मंडल अधिकारी कैथल, कलायत, गुहला, कलायत तहसीलदार और संबंधित कर्मचारी के साथ-साथ बिल लिपिक सदर शाखा को प्रेषित की गई है। राजस्व विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लक्ष्य से डीसी ने तहसील कलायत के कानूनगो हेमंत कुमार को कारण इंतकाल नंबर 10316 के राजस्व रिकार्ड का अवलोकन किए बिना मुकाबला करने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
इसका जवाब कानूनगो को एक सप्ताह की समय अवधि में उपायुक्त कार्यालय में भेजना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की नीति अनुसार राजस्व विभाग में गड़बड़ी करने की शिकायत जिला उपायुक्त के समक्ष आई है।
यह भी जानिए
गांव बात्ता के साथ-साथ कुछ दूसरे ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर राजस्व विभाग के भूमि रिकार्ड में भारी अनियमितताएं करते हुए अपनी मर्जी से मानदंडों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने के आरोप राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगाए जा रहे हैं। इस मामले को संजीदगी से लेते हुए जिला प्रशासन हर पहलु की गंभीरता से जांच करते हुए त्वरित कार्यवाही में जुटा है। इससे राजस्व विभाग में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।