home page

Indian Railway News: जींद जयपुर के बीच चलने वाली मेला स्पेशल रेलगाड़ी का हुआ विस्तार, अब नरवाना तक जाएगी

Indian Railway News: रेलवे ने जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेलगाड़ी का विस्तार कर दिया है। अब 14 मार्च से 15 मार्च तक ये ट्रेन नरवाना तक जाएगी। रेलवे ने इसकी जानकारी भी मुहैया कराई, ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो। आइए जानते हैं यह ट्रेन किन-किन रेलवे स्टेशों से होकर गुजरेगी।
 | 
Indian Railway News: जींद जयपुर के बीच चलने वाली मेला स्पेशल रेलगाड़ी का हुआ विस्तार, अब नरवाना तक जाएगी
स्टोरी हाइलाइट्स 
1. रेलवे ने जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेलगाड़ी का विस्तार कर दिया है
2. अब 14 मार्च से 15 मार्च तक ये ट्रेन नरवाना तक जाएगी
3. रेलवे ने इसकी जानकारी भी मुहैया कराई, ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो

HR Breaking News, नई दिल्ली, Indian Railway News) ने जयपुर और जींद के बीच चलने वाली मेला स्पेशल रेलगाड़ी का विस्तार करने की घोषणा की है। रेलवे ने इसे लेकर एक सूचना भी जारी की है, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा सके। भारतीय रेलवे ने तमाम यात्रियों की सुविधा के लिए ही इस मेला स्पेशल रेलगाड़ी का विस्तार करने की घोषणा की है।

 

यह भी जानिए

रेलवे की सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 09711/09712 जयपुर-जींद -जयपुर मेला स्‍पेशल रेलगाड़ी को नरवाना तक यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी दिनांक 14.03.2022 से 15.03.2022 तक जयपुर से सुबह 06.45 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर में 02.25 बजे जींद पहुँचेगी।


जींद से यह रेलगाड़ी दोपहर 02.27 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03.25 बजे नरवाना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09712 नरवाना -जयपुर मेला स्‍पेशल दिनांक 14.03.202 से 15.03.2022 तक नरवाना से दोपहर 03.50 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.00 बजे जयपुर पहुँचेगी।

यह भी जानिए


रास्ते में यह स्‍पेशल ट्रेन दहर का बालाजी, निन्‍धार बेनार, चोमन समोद, गोविंदगढ मलक, रींगस, श्री माधोपुर, कनवट, नीम का थाना, मऔंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाडी, झज्‍जर, रोहतक, जुलाना, जीद तथा उचाना स्‍टेशनों पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी।