अगले माह से नए ग्रेड के अनुसार मिलेगा वेतन, दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

- डिप्टी सीएम ने दिए पटवारियों को 50 मोटरसाइकिल
किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने का टारगेट
HR BREAKING NEWS डिप्टी सीएम ने पटवारियों से वादा भी लिया कि वे किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने के टारगेट में अपना पूर्ण सहयोग करें। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, जिससे पटवारी पूरे खुश नजर आए।
ये भी जानें डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी
हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको इनाम दिया है
दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन पटवारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया। प्राकृतिक आपदा, ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है,
ये भी जानें डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी
इसी को देखते हुए पटवारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सरकार ने सम्मानित करने का निर्णय लिया और सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए गए थे। आज के कार्यक्रम में 50 में से कुल 43 पटवारियों को बाईक दी गई है जोकि एक्स प्लस 200 सीसी और ग्लैमर बाइक्स हैं। बाकी बचे पटवारियों के पास भी जल्द बाईक पहुंचा दी जाएगी।
वहीं डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि अगले छह माह में मोबाइल सॉफ्टवेयर से जीपीएस के माध्यम से फसलों की मौके पर जाकर गिरदावरी की जाएगी। इसकी किसान को तुरंत सूचना मिल जाएगी कि फसल को हुआ नुकसान कितना दर्ज किया गया है। यही नहीं हमारा प्रयास रहेगा कि प्रभावित किसान को 30 दिन में मुआवजा मिल जाए।