government jobs : ये हैं भारत की सबसे जल्दी मिलने वाली नौकरी, 10वीं, 12वीं पास भी पा सकते हैं जॉब

HR Breaking News, New Delhi : वर्तमान समय में किसी को सरकारी नौकरी (government jobs) मिलना मानो किसी सपने का सच होना है। आमतौर पर सरकारी नौकरी (government jobs vaccancy)को लेकर लोग यह मानते हैं कि इसे पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन अगर सही प्लानिंग और कोचिंग के साथ तैयारी की जाए तो यह आसान हो जाता है।
आज हम कई आसान सरकारी जॉब्स (easy government jobs) के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप थोड़े से महनत करने पर आसानी से क्रैक कर सकते हैं। खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास भी इन एग्जाम्स के लिए तैयारी कर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल (ssc chsl)
यह एग्जाम एसएससी द्वारा भारत सरकार के कई मंत्रालयों/विभागों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट और अन्य तरह के कर्मचारियों की भर्ती (recruitment of employees) के लिए आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के तीन चरण होते हैं, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट। इसके अलावा, रिटेन एग्जाम में जनरल इंग्लिश, रीजिंग, मैथ और करेंट अफेयर्स के सिंपल क्वेश्चन आते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी
यह सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है, जो रेलवे की ग्रुप डी पद, जैसे कि केबिनमैन, फिटर, हेल्पर, गैंगमैन आदि के लिए कैंडीडेट की भर्ती करती है। इस एग्जाम में केवल दो चरण होते हैं। रिटेन और फिजिकल टेस्ट।
इस एग्जाम में रिटेन पेपर 10 वीं कक्षा लेवल का होता है, जिसे कैंडीडेट 10वीं एनसीईआरटी की किताबों से आसानी से तैयार कर सकते हैं।
रिटेन एग्जाम में कुल 100 अंकों के लिए चार चरण होते हैं यानी जनरल इंग्लिश, रीजनिंग, और करेंट अफेयर्स। बता दें इस एग्जाम की समय अवधि 90 मिनट है।
आरआरबी एनटीपीसी (recruitment of employees)
यह भारत की सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है। यह एग्जाम रेलवे में गैर-तकनीकी व्यक्तियों की भर्ती के लिए है। इस एग्जाम में कुल चार चरण होते हैं। पहला और दूसरा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है तो तीसरा चरण स्किल टेस्ट है और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है।
एसएससी आशुलिपिक (ssc stenographer)
यह एग्जाम एसएससी के द्वारा ग्रेड सी और ग्रेड डी के आशुलिपिकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम में दो चरण होते हैं, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और स्किल टेस्ट। बता दें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम कुल 200 अंकों के साथ 120 मिनट की अवधि का होता है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज से होते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी
यह भारत की सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है। यह एग्जाम रेलवे में गैर-तकनीकी व्यक्तियों की भर्ती के लिए है। इस एग्जाम में कुल चार चरण होते हैं। पहला और दूसरा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है तो तीसरा चरण स्किल टेस्ट है और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है।