Sarkari Job : इस बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 800 पदों पर निकली वेकेंसी, अप्लाई करने के लिए दो दिन बाकी
बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर समेत 2100 पदों पर वेकेंसी नकली है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं।

HR Breaking News (ब्यूरो)। बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले युवाओं को आईडीबीआई बैंक मनचाही नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. आईडीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव के कुल 2100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती अलग-अलग श्रेणी में जूनियर ऑफिसर वर्ग के लिए की जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर, 2023 है. जानें इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
कुल पद
कुल पद 2100
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 800
सामान्य 324
अन्य पिछड़ा वर्ग 216
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 80
अनुसूचित जाति 120
अनुसूचित जनजाति 60
एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशंस 1300
सामान्य 558
अन्य पिछड़ा वर्ग 326
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 130
अनुसूचित जाति 200
अनुसूचित जनजाति 86
आप कर सकते हैं आवेदन
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए न्यूनतम 60 फीसदी (आरक्षित एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी) अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने की योग्यता मांगी गयी है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को सीटीसी 6.14 से 6.50 लाख रुपये (क्लास ए सिटी)एवं एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के पहले वर्ष 29,000 रुपये प्रतिमाह और दूसरे वर्ष 31,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
बैंक की ओर से निकाले गये इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन टेस्ट दो घंटे का होगा, जिसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
इन प्रश्नों में लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिटिक्स व इंटरप्रिटेशन के लिए 60 अंक के 60 प्रश्न, इंग्लिश लेंग्वेज के 40 अंक के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 40 अंक के 40 प्रश्न, जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर आईडी के 60 अंक के 60 प्रश्न शामिल होंगे. जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर, 2023 और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 2023 को किया जायेगा. दोनों परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है, अत: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जायेगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अंतिम तिथि : 6 दिसंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed_-Advertisement.pdf
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को मात्र 200 रुपये अदा करने हैं.