बड़ी खबर : 12वीं के छात्र की क्लास में पेपर देते समय हत्या

HR BREAKING NEWS परिजनों ने बताया कि संस्कार भारती स्कूल (Sanskar Bharti School) में वीरेन 12वीं कक्षा का छात्र है। उसकी कक्षा के ही शुभम ने शाम को घर पर उसको देख लेने की धमकी दी थी। इसकी सूचना सरपंच को तुरंत दी गई थी। आज वीरेन का प्रैक्टिकल था तो वह स्कूल पहुंचा। स्कूल के गेट पर 5-6 बाहरी शरारती तत्व मौजूद थे।
रिश्वत का चासडू था ये अधिकारी, रिश्वत न मिलने पर उखाड़ देता था सीवरेज सिस्टम
अंदर शुभम चाकू लेकर पहुंचा हुआ था। जब वीरेन कक्षा में पहुंचा तो उस पर शुभम ने चाकू से हमला कर दिया। मेरे पास फोन आया कि लड़के को चाकू मार दिया। सूचना मिलते ही वह स्कूल में पहुंचे और वीरेन को उपचार के लिए ले गए, लेकिन उपचार के दौरान वीरेन ने दम तोड़ दिया।
दो छात्राओं को ट्रक ने कूचला, पहले ही पुलिस को दी थी शिकायत
शिकायत के आधार पर केस
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हरसिंहपुरा गांव में 12वीं के छात्र वीरेन की उसकी गांव के शुभम ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस की कई टीमें जांच कर रही है। मौके पर डीएसपी साहब पहुंचे हैं। फुटेज चैक की जाएगी।
परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस जांच में जुटे हुई है। इनके बीच पहले भी झगड़ा हुआ था।
पंचायत में करवाया था समझौता
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी दोनाें ने आपस में चाकू मारे थे। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। कई बार झगड़ा हो गया। चाकू मारने वाला अकेला ऐसा काम नहीं कर सकता। पूरा परिवार इस मामले शामिल है।