home page

Delhi के पास में ही है घूमने की 4 खूबसूरत जगहें, एक बार जरूर करें सैर

Delhi News - अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली के आस-पास की चार ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो बेहद ही खूबसूरत और शांति भरपूर है... 

 | 
Delhi के पास में ही है घूमने की 4 खूबसूरत जगहें, एक बार जरूर करें सैर

HR Breaking News, Digital Desk- Best Destinations Near Delhi For Weekend: अगर आप दिल्ली के आस-पास मौजूद इन 4 जगहों की सैर पर निकल सकते हैं तो इन जगहों पर आपको शांति भी भरपूर मिलेगी और कम बजट में आप ट्रिप का भरपूर आनंद भी ले सकेंगे.

बता दें कि कम लोग ही दिल्ली के आसपास मौजूद इन जगहों के बारे में जानते हैं. लेकिन जब इन जगहों पर पहुंच जाते हैं, तो वहां की खूबसूरती देखकर वापस आने का मन नहीं करता है. तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में जहां आपको इस वीकेंड जाना चाहिए.

नाहन-
अगर आप अपने वीकेंड को दिल्ली के आसपास किसी हिल स्टेशन पर एन्जॉय करना चाहते हैं. तो आप नाहन का टूर प्लान कर सकते हैं. बता दें कि नाहन की दूरी दिल्ली से केवल 255 किलोमीटर की है. ये जगह शहर के शोर-शराबे से काफी दूर एक खूबसूरत रोमांटिक गेटवे है. ये छोटा सा हिल स्टेशन शांति, प्रकृति और अपनी साफ-सफाई के लिए जाना जाता है. जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल गुजार सकते हैं. बता दें कि इस हिल स्टेशन का नाम वहीं रहने वाले नाहर नाम के एक ऋषि के नाम पर रखा गया था.

पंगोट-
दिल्ली से महज 310 किलोमीटर की दूरी पर पंगोट हिल स्टेशन भी मौजूद है. ये ऑफ बीट हिल स्टेशन वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतर माना जाता है. यहां नेचर की खूबसूरती के साथ काफी सुकून भी आपको मिल सकता है. बता दें कि पंगोट को बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है. पंगोट हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में मौजूद है और नैनीताल से इसकी दूरी लगभग 18 से 20 किमी की है.

डुण्डलोद-
अगर आप ऐतिहासिक चीजों को देखने के शौक़ीन हैं तो आप राजस्थान के शेखावाटी में मौजूद डुण्डलोद की सैर पर निकल सकते हैं. यहां आप डुण्डलोद किले का दीदार कर सकते हैं. जो राजपूत और मुगल शैली की मिली-जुली वास्तुकला का खूबसूरत नमूना है. इसके साथ ही आप यहां मौजूद भव्य बादलगढ़ किले की सैर भी कर सकते हैं, जो कि नेहरा पहाड़ी पर मौजूद है. इसके अलावा आप डुण्डलोद में मौजूद तुगन राम गोयनका हवेली का दीदार भी कर सकते हैं, जिसको यहां के एक धनी व्यापारी ने बनवाया था.


फागु-
अगर आप चाहें तो वीकेंड पर दिल्ली से महज 364 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद फागु की सैर पर भी निकल सकते हैं. फागु 2500 मीटर की ऊंचाई पर बसा बर्फ से ढका एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण गांव है. प्रकृति की सुंदरता के बीच आप यहां बादलों को अपने इतने करीब महसूस कर सकते हैं, जैसे आप बादलों पर ही चल रहे हों. ये जगह हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी हुई है. जहां आप इतना सुकून महसूस करेंगे कि बार-बार यहां आना जरूर चाहेंगे.

News Hub