NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट, आधे रेट में मिलता है हर सामान, लोग थोक में करते हैं खरीदारी
गुड़गांव में बहुत सारे बाजार हैं जहां से आप बहुत ही किफायती दामों में शॉपिंग कर सकते हैं. इन बाजार से आपको अपनी जरूरत का हर सामान मिल जाएगा. बहुत ही कम बजट में आप अपने जरूरत के अनुसार यहां से चीजें खरीद सकेंगे. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर आप गुड़गांव में खरीदारी करने का मन बना रहें तो यहां कई बाजार के बारे में आइडियाज दिए गए हैं. आप इन बाजारों में भी शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. इन मार्केट से आप बहुत ही किफायती दामों में चीजें खरीद सकेंगे. इन मार्केट में आपको हर तरह की चीजें मिल जाएंगी.
गलेरिया मार्केट -
गलेरिया मार्केट गुड़गांव में डीएलएफ फेज 4 में स्थित है. आप अपने बजट के अनुकूल चीजें यहां से खरीद सकते हैं. यहां जाने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप ओपन एयर मॉल हैं. यहां स्पा, एक्सेसरीज की दुकान, कपड़ों की दुकान और रेस्टोरेंट आदि हैं.
बंजारा मार्केट -
अगर आप सिरेमिक और लकड़ी का सामान खरीदना चाहते हैं तो ये जगह बेस्ट है. आप यहां शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. यहां बहुत ही कम दामों में आपको बेहतरीन चीजें मिल जाएंगी. आप घर को सजाने के लिए यहां से कई तरह की चीजें खरीद सकते हैं.
कुतुब प्लाजा -
कुतुब प्लाजा गुड़गांव का एक बहुत ही पुराना बाजार है. यहां आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा. यहां कई सारे बुटिक हैं. इसके अलावा यहां खिलौनों की दुकान भी हैं. अगर आप स्वादिष्ट खाने का आनंद लेना चाहते हैं तो वो भी यहां ले सकते हैं.
सदर बाजार -
गुड़गांव में भी दिल्ली की तरह सदर बाजार है. इस बाजार में बहुत सारी दुकानें हैं. इस बाजार में हर तरह की चीज किफायती दामों में खरीद सकते हैं. जूते, चप्पल, कपड़े, बर्तन और फर्नीचर तक आपको यहां हर तरह की चीजें मिल जाएंगी. आप यहां स्ट्रीट फूड् का लुत्फ भी उठा सकते हैं.