Ajab Gajab : एक ही मंडप में लड़के ने दो लड़कियों के साथ की शादी, दोनों बहने , जानिए कारण
Ajab gajab news : इस शादी के चर्चे आज पूरे इंटरनेट पर है, लड़के ने एक ही मण्डप में दो सगी बहनों के साथ शदी कर ली , क्या है इसका कारण, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते है

HR Breaking News, New Delhi : राजस्थान के टोंक जिले में एक अनूठी शादी देखने को मिली है. एक युवक ने दो बहनों से एकसाथ एक ही मंडप में सात फेरे लेकर उन्हें अपनी पत्नी माना है. हालांकि इस हैरान कर देने वाली शादी के पीछे एक अनूठा कारण था, जिसके चलते यह सभी जगह चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस अनूठी शादी की बात कर रहे हैं और लड़के व लड़कियों की तारीफ भी कर रहे हैं.
Ajab gajab : 14 साल बाद लड़की बन गया पति,पहनने लगा महिलाओं वाले कपडे, लोग बना रहे ऐसी बातें
यह था पूरा मामला
टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव निवासी हरिओम की शादी निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव की दो बहनों कांता और सुमन के साथ हुई है. हरिओम का परिवार उसका रिश्ता कांता के साथ करने के लिए सीदड़ा गांव पहुंचा था. वहां कांता ने हरिओम के सामने एक अनूठी शर्त रखी. कांता ने बताया कि उसकी छोटी बहन सुमन मानसिक रूप से कमजोर है, जिससे वह बेहद स्नेह करती है. उसने तय किया है कि वो उसी युवक से शादी करेगी, जो दोनों बहनों से एकसाथ विवाह करेगा
कांता उर्दू विषय से BEd है, जबकि सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते 8वीं कक्षा तक ही पढ़ी है. हरिओम के मुताबिक, शर्त सुनकर पहले उसके परिवारवाले तैयार नहीं हुए, लेकिन बाद में उन्हें कांता का अपनी बहन के लिए प्यार समझ में आया तो उन्होंने शादी के सहमति दे दी.
शादी के निमंत्रण पर भी दोनों बहनों का छपा नाम
Ajab gajab : 14 साल बाद लड़की बन गया पति,पहनने लगा महिलाओं वाले कपडे, लोग बना रहे ऐसी बातें
हरिओम का कांता और सुमन के साथ विवाह तय होने के बाद निमंत्रण पत्र पर भी परिवार ने दोनों का नाम छपवाया. पूरी रिश्तेदारी में शादी का निमंत्रण दिया गया और इसके बाद धूमधाम के साथ 5 मई को यह अनूठा विवाह संपन्न हो गया. हरिओम के परिवार ने शादी के बाद विदा होकर ससुराल आई दोनों बहुओं का समान रूप से स्वागत किया और एकसाथ ही गृहप्रवेश समेत उनकी सारी रस्में भी पूरी कराई हैं. हरिओम का कहना है कि कांता अपनी बहन का ध्यान रखना चाहती है और उसने तय किया है कि वो दोनों बहनों को पूरी तरह खुश रखेगा.
.