Alcohol : एक दिन में कितनी बीयर पीनी चाहिए, पीने वाले जरूर जान लें ये बात
Beer Side Effects : शराब का सेवन करना हमारें शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। ज्यादातर लोग व्हीस्की पीने की बजाय बीयर का सेवन करना पसंद करते है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है की एक दिन में कितना बीयर पीना हमारें लिए सही रहेगा, आइए खबर में जानते है अल्कोहल से जुड़े इस तथ्य के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News : (Beer Side Effects)कई लोगों को लगता है कि बीयर पीना शराब से ज्यादा बेहतर है और इससे सेहत को नुकसान नहीं होता है। आमतौर पर बीयर में 4 से 5% अल्कोहल होता है, लेकिन कई ब्रांड्स की बीयर में शराब (alcohol in beer)के बराबर अल्कोहल होता है। बड़ी संख्या में लोग रोजाना बीयर की 1-2 केन पीना पसंद करते हैं और मानते हैं कि इससे उनकी सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। कई लोग तो रोजाना बीयर की कई केन पी जाते हैं। अब सवाल है कि एक दिन में कितनी बीयर पीना सेफ है? चलिए इस बारे में लिवर के डॉक्टर से हकीकत जान लेते हैं।
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पैंक्रियाटिको बिलियरी साइंसेज के चेयरमैन डॉ। अनिल अरोड़ा ने बताया कि जब अल्कोहल लिवर में पहुंचता है, तो लिवर इसे फिल्टर करता है। इस दौरान लिवर की कुछ सेल्स डैमेज हो जाती हैं। लिवर में नई सेल्स डेवलप करने की क्षमता होती है, जिसकी वजह से कुछ समय बाद नई सेल्स बन जाती हैं, लेकिन लगातार अल्कोहल का ज्यादा मात्रा में सेवन किया जाए, तो इससे लिवर की नई सेल्स बनाने की क्षमता कम हो जाती है और लिवर डैमेज होने लगता है। अल्कोहल से लिवर की कई बीमारियां हो जाती हैं।
डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि बीयर में शराब (Beer effect on health)के मुकाबले अल्कोहल कम होता है, लेकिन हमारे शरीर के लिए अल्कोहल की किसी मात्रा को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। खासतौर से लिवर के लिए बीयर पीना अच्छा नहीं माना जाता है। जिन लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें बीयर भी नहीं पीनी चाहिए। ऐसा करने से लिवर डैमेज होने लगता है। ज्यादा मात्रा में बीयर पीने से डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर फ्लक्चुएशन की समस्या हो सकती है और इससे पेट से जुड़ी कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं। बीयर को सेहत के लिए फायदेमंद नहीं माना जा सकता है। लोगों को बीयर से भी बचना चाहिए।
WHO की एक रिपोर्ट बताती है कि शरीर के लिए एक बूंद अल्कोहल को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। अल्कोहल की पहली बूंद से कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। शराब और बीयर में अल्कोहल मिलाया जाता है, जो एक टॉक्सिक पदार्थ है और यह सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने अल्कोहल को ग्रुप 1 कार्सिनोजेन में शामिल किया था। कार्सिनोजेन को कैंसर पैदा करने वाले तत्व कहा जाता है। WHO की मानें तो अल्कोहल को पूरी तरह अवॉइड करना ही बेहतर है।
